
छः माह पूर्व हुई थी युवक की शादी,नवविवाहिता का उजड़ गई माँग
जयसिंहपुर सुलतानपुर। (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) क्षेत्र के एक गांव में प्रदेश से घर पहुंचे युवक की नल में उतरे करन्ट की चपेट में आकर मौत हो गई। अभी छः माह पूर्व हुई थी युवक की शादी।पुलिस ने परिजनों की सूचना पर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भिदूरा गांव निवासी आकाश शर्मा पुत्र स्व0 राज बहादुर शर्मा 24 वर्ष शादी के बाद कुछ महीने पूर्व रोजी रोटी के सिलसिले में प्रदेश कमाने गया था। बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे वह प्रदेश जब अपने घर पहुंचा तो अपनी बैग व सामान को घर मे रखकर बाहर लगे नल पर हाथ पैर धोने चला गया जिसमे टिल्लू पंप भी लगा हुआ था। आकाश जैसे ही हाथ पैर धोने के लिये नल को पकड़ा तैसे ही नल में उतरे करन्ट की वजह से वह चिपक गया।
आकाश को करन्ट की चपेट में जकड़ा देख परिजनों ने हल्ला गुहार मचाते हुए जब तक नल से उसे अलग किया तब तक वह बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिये भेज दिया। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

छः माह में ही नवविवाहिता की मांग हो गई सुनी
आकाश की शादी के अभी छः माह ही बीते थे ।शादी के कुछ दिनों बाद वह पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से प्रदेश कमाने चला गया और बुधवार सुबह घर पहुंचते ही घटना में उसकी मौत गई। घर पर मौजूद पत्नी गुंजन जो सपने संजोये पति के आने पर खुश थी उसे क्या पता था कि अनहोनी में पति की मौत हो जाएगी और उसके सपने धरे के धरे रह जाएंगे और उसकी मांग उजड़ जाएगी। जैसे ही पति की मौत की खबर घर पहुंची तैसे ही यह चीखे मारकर रोने बिलखने लगी और अर्धमूर्छित हो गई।
आकाश अपने माता पिता की तीन संतानों में सबसे बड़ा पुत्र था। छोटा भाई आशीष और छोटी बहन रचना का रो रोकर बुरा हाल है। माता कामिनी शर्मा बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध होकर रोने बिलखने लगी। पिता राज बहादुर शर्मा की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार की सारी जिम्मेदारी आकाश के ही कन्धों पर थी।