Tuesday, July 1, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में तेजतर्रार तहसीलदार केशव प्रताप सिंह ने संभाली सदर तहसील की कुर्सी…

  • तहसीलदार सदर बने केशव प्रताप सिंह,लिए कार्यभार

सुल्तानपुर।शनिवार को सदर तहसीलदार सदर के रूप में बाराबंकी से आए केशव प्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।चार्ज लेने के बाद तहसील के नायब तहसीलदारो ने स्वागत किया।उसके बाद मातहतो को प्राथमिकता पर राजस्व मामलो को निपटारे के निर्देश दिए।साथ ही बोले की सरकार व उच्चाधिकारियों के निर्देश को प्राथमिकता पर निपटारा किया जाएगा।

श्री सिंह करीब चार वर्ष तक बाराबंकी में तहसील सदर में तैनात रहे।ये शिक्षा क्षेत्र में भी अपना योगदान दे चुके है।फिलहाल इस पद पर तैनात अरविंद तिवारी को सदर के न्यायिक पद की कमान सौंपी गई है।सरकार की मनाशानुरूप योजनाओं व निर्देशों का क्रियान्वयन के साथ स्थानीय लोगो की राजस्व समस्याओ का प्रमुखता से निपटारा किया जाएगा।श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील कैंपस में पौधरोपण कर स्वच्छ वातावरण कायम रखने का आवाहन किए।स्वागत करने वालो में नायब तहसीलदार दीपांकर जी,कपिल कुमार, नाजिर राजेंद्र कुमार,जितेंद्र सिंह समेत तहसील कर्मी व लेखपाल,राजस्व कानूनगो मौजूद रहे।

इसके पहले यहां रह चुके है तहसीलदार सदर-

केशव प्रताप सिंह मूलतः कुशी नगर के निवासी है।वे बाराबंकी में नायब सदर लगभग चार वर्ष तक रहे है, डेढ़ वर्ष बीएसए के रूप में बिहार में तैनात थे।देखा जाय तो आईटी दिल्ली एमटेक,एमएससी मैथ गोरखपुर,जूनियर रिसर्च फेलोशिप आईएसआई में रहे है।दिल्ली विश्व विद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।लेकिन श्री सिंह प्रशासनिक सेवा में काम करने की लालसा में राजस्व महकमे में सेवाएं दे रहे है।