Wednesday, July 16, 2025
Light
Dark

प्रतापगढ़ में तेजतर्रार प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह ने लिया राजकीय हाई स्कूल का चार्ज…

  • प्रतापगढ़ के डीआईओएस व लेखाधिकारी से की शिष्टाचार भेंट

प्रतापगढ।राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्धई में नवागत प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह ने विद्यालय पहुंचकर कमान संम्भाल लिया है।नवागत प्रधानाचार्य शैलेश सिंह ने कहा कि विद्यालय मेरे लिए नया जरूर है लेकिन शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही अनुशासन बनाएं रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

चार्ज लेने के बाद प्रधानाचार्य ने जिले के डीआईओएस सरदार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात में स्मृति चिन्ह भेंट किया।इसी के साथ प्रधानाचार्य शैलेश सिंह लेखाधिकारी माध्यमिक प्रतापगढ़ प्रशांत चतुर्वेदी से भी शिष्टाचार मुलाकात किया। इस अवसर डॉ विंध्याचल सिंह,राघवेंद्र कुमार शुक्ल,श्याम शंकर,प्रवक्ता डॉ पंकज सिंह,अच्छे लाल,केशव प्रसाद सिंह मौजूद रहे

विदाई पर भावुक हो उठे छात्र और शिक्षक

वेदों में शिक्षक का दर्जा माता-पिता से भी ऊपर है. शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच एक अनूठा रिश्ता बन जाता है. सोमवार को सुल्तानपुर के जीआईसी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जीआईसी के विद्यालय प्रवक्ता व प्रोन्नति पाकर प्रधानाचार्य बने शैलेश कुमार सिंह की विदाई में छात्र भावुक हो उठे। विदाई कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों ने प्रधानाचार्य शैलेश सिंह पर फूल बरसाते नजर आए।