
- सुल्तानपुर एसपी ने किया वाटर कूलर का शुभारंभ
सुल्तानपुर। एसपी सोमेन वर्मा ने लायंस क्लब सुल्तानपुर युवराज द्वारा लकवा के वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया।
संस्थापक एवं अध्यक्ष समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह द्वारा किए गए पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर लायंस क्लब सुल्तानपुर युवराज के अध्यक्ष ला. नरेंद्र सिंह, एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, ला. सतीश श्रीवास्तव पूर्व मंडलाध्यक्ष ला. सौरभकांत पूर्व मंडलाध्यक्ष ला विनय जायसवाल, ला रजनीश अग्रवाल, ला नरेश माहेश्वरी, ला उमेश कौशल, ला पंकज अग्रवाल, ला हरजीत सिंह, ला धर्मेंद्र जायसवाल,ला विनोद गुप्ता, ला संजय जायसवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।