Tuesday, July 1, 2025
Light
Dark

Sultanpur:-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में बोली सांसद मेनका गांधी- भारत की बेटियां ही देश का भविष्य

सांसद की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

सुलतानपुर. जिले की सांसद मेनका संजय गांधी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कादीपुर में किया गया।

सांसद मेनका गांधी ने नवजात बालिका शिशु के साथ केक काटकर एवं उपहार स्वरूप बेबी किट, बेबी कपड़ा, फलदार पौधा एवं कन्या गौरव सम्मान बधाई पत्र दे कर परिजनों को सम्मानित किया गया। सांसद ने गीता पत्नी अमृत लाल की बालिका शिशु का नाम शकुन्तला रखकर नामकरण किया।

मेनका गांधी ने समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा। बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें।


सीएमो डाॅ डी के त्रिपाठी ने कहा कि परिवार में उत्सव की भावना हो इसके लिए कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है, सरकार उद्देश्य है कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार द्वारा योजनाएं संचालित है। जिसका सभी पात्र लाभार्थी लाभ उठायें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी पी वर्मा ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में 22 नवजात बालिका शिशु के परिजनों को बधाई दी एवं सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायत प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना हैं।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मिथलेश चौधरी, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, संतोष पाल, जिला समन्वयक, अर्चना पाल, सामाजिक कार्यकर्ता सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, कादीपुर, सुलतानपुर के लगभग समस्त स्टाप एवं जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।