
- सुल्तानपुर में बेसिक स्कूल के हेड मास्टर व अध्यापिका को स्कूल में घुसकर दबंगो ने पीटा
- शिक्षक की पिटाई देख क्लॉस में बैठे बच्चे हुए बेहोश, अराजकतत्वों के विरुद्ध पुलिस ने दी तहरीर।
सुल्तानपुर।जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बल्दीराय तहसील क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अराजकतत्वों ने घुसकर सहायक अध्यापिक व प्रधानाचार्य को जमकर धुना। शिक्षक की पिटाई देख दहशत में आए कई बच्चे बेहोश हो गए। घटना की लिखित शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस में की है। वही सीओ बल्दीराय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया है।

घटना बल्दीराय तहसील क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल लोहरिया की है। विद्यालय के हेडमास्टर अभय राज ने पुलिस में तहरीर देते हुए जानकारी दी है कि शनिवार को दोपहर में सुरेश यादव पुत्र भगवान दीन, भगवती दीन और चार अन्य लोग स्कूल में घुस आए। ये सभी सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत प्रतिभा यादव को मारने पीटने लगे। सुरेश व उसके साथियों ने लाठी-डंडे व लोहे की राड से मेरे ऊपर प्रहार किया। मेरे शरीर पर काफी चोटें आई और मैं बेहोश होकर गिर गया। मुझे बेहोश देख बच्चे भी बेहोश हुए। अराजकतत्व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए हैं। इस घटना की भनक लगते ही क्षेत्राधिकारी रमेश दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बच्चों को पानी आदि पिलाकर होश में लाया गया। वही प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापिका को लेकर चर्चाओ का बाजार भी गर्म है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
 
															 
															







