Report:-Durga Prasad Sultanpur

- पीड़ित ने SP से किया शिकायत।
सुल्तानपुर में जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस का कारनामा सामने आया है।आरोप है कि पीड़ित ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और पुलिस ने उसका चालान आबकारी अधिनियम में कर दिया। पीड़ित ने एसपी सोमेन वर्मा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि अंबेडकर नगर जिले के भीटी थाना बेला निवासी मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने एसपी से मंगलवार को मिलकर शिकायत किया। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कील्हापुर मोड़ पर उसकी किराने की दुकान है। 10 मार्च की रात चोर दुकान के सामने रखे गेंहू के दो बोरे को चुरा ले गए। 11 मार्च शाम को पीड़ित दुकानदार ने सेमरी बाजार में गेहूं बेचने ले जाते समय अंबेडकर नगर भीटी थाना बाधाभारी निवासी एक व्यक्ति को गेंहू के बोरे के साथ पकड़ लिया। उसी दिन मनोज ने उसे सेमरी पुलिस चौकी के सिपाही के सुपुर्द कर दिया।12 मार्च को दुकानदार ने नामजद चोरी की तहरीर दी।
आरोप है कि जयसिंहपुर पुलिस ने चोर पर तहरीर के अनुसार कार्रवाई नहीं करते हुए उसका आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। मनोज कुमार ने बताया गेहूं चोरी व आरोपित को सुपुर्द करने की सीसीटीवी फुटेज उसके पास मौजूद है।एसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में उसने कार्रवाई की मांग की है। जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।