
- डीएम ने पत्र जारी कर दिया आदेश
सुल्तानपुर।गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश को लेकर संदेह की स्थिति बनी रही।एक बार शासन के निर्देश पर कलेंडर के अनुसार ही 24नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस मनाने का फैसला लिया गया।बाद में देर रात्रि गुरुद्वारा लखनऊ के अनुरोध पर 28 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश घोषित करने पर शासन ने भी मुहर लगा दी है।

सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता (IAS Raveesh Gupta DM Sultanpur) ने दूरभाष पर बताया कि शासन के निर्देश पर 28 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश रहेगा।पत्र भी शासन के आदेश के अनुक्रम में जारी कर दिया गया है।
यूपी सरकार ने बुधवार को गुरुद्वारा, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी याहियागंज से मिले प्रत्यावेदन के आधार पर यह फैसला लिया है।प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, साल 2022 के घोषित अवकाशों में 24 नवंबर 2022 को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अवकाश घोषित किया गया।
लेकिन इस संबंध में शासन में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, सिंघा वाली गली, याहियागंज, लखनऊ से मिले प्रत्यावेदन के आधार पर शासन ने विचार किया। इसके बाद गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर 24 नवंबर 2022 की जगह 28 नवंबर 2022 को कार्यकारी आदेशों के तहत अवकाश घोषित किया जाता है।