Friday, May 9, 2025
Light
Dark

सुलतानपुर में 150 मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत पत्र पाकर खुश नजर आए लाभार्थी..

आशियाने के स्वीकृत पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

ब्लॉक मुख्यालय पर 150 मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को वितरित किया गया स्वीकृत पत्र

जयसिंहपुर ब्लॉक के इस सत्र कुल 232 लाभार्थियों को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) जयसिंहपुर ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 150 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिया गया। अपने सपनो के आशियाने का स्वीकृत पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। वर्ष 2023-2024 में मुख्यमंत्री आवास योजना (Cm Awas Yojna UP) के तहत जयसिंहपुर ब्लॉक के कुल 232 लाभार्थियों को आवास देने की तैयारी है।सभागार में उपस्थित लाभार्थियों ने एलईडी पर उपमुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा।

जयसिंहपुर ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के गरीब परिवार जिन्हें अभी तक आवास उपलब्ध नही हो पाया और जिनके लिये आवास एक सपने का आशियाना बनकर रह गया था ऐसे 150 लाभार्थियों को उनके हाथों में मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृत पत्र सौंपा गया। स्वीकृत पत्र पाते ही लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

खण्ड विकास अधिकारी निशा तिवारी के नेतृत्व में लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किया गया। प्रभारी एडीओ पंचायत सौरभ वर्मा ने लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र देते हुए बताया कि समय सीमा के भीतर ही सभी अपने आवास बनवा ले। इन्होंने बताया कि वर्ष 2023-2024 में जयसिंहपुर ब्लॉक के कुल 232 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुए है। इस कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने सभागार में लगी एलईडी पर उपमुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा।


इस मौके पर एडीओ पंचायत सौरभ वर्मा के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी,ग्राम विकास अधिकारी वृजेश वर्मा, राम कुमार यादव,दीप नारायण सोनकर,अविनाश श्रीवास्तव, अशोक कुमार सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारी और प्रधान मौजूद रहे।