
- तहसीलदार सदर बने केशव प्रताप सिंह,लिए कार्यभार
सुल्तानपुर।शनिवार को सदर तहसीलदार सदर के रूप में बाराबंकी से आए केशव प्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।चार्ज लेने के बाद तहसील के नायब तहसीलदारो ने स्वागत किया।उसके बाद मातहतो को प्राथमिकता पर राजस्व मामलो को निपटारे के निर्देश दिए।साथ ही बोले की सरकार व उच्चाधिकारियों के निर्देश को प्राथमिकता पर निपटारा किया जाएगा।
श्री सिंह करीब चार वर्ष तक बाराबंकी में तहसील सदर में तैनात रहे।ये शिक्षा क्षेत्र में भी अपना योगदान दे चुके है।फिलहाल इस पद पर तैनात अरविंद तिवारी को सदर के न्यायिक पद की कमान सौंपी गई है।सरकार की मनाशानुरूप योजनाओं व निर्देशों का क्रियान्वयन के साथ स्थानीय लोगो की राजस्व समस्याओ का प्रमुखता से निपटारा किया जाएगा।श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील कैंपस में पौधरोपण कर स्वच्छ वातावरण कायम रखने का आवाहन किए।स्वागत करने वालो में नायब तहसीलदार दीपांकर जी,कपिल कुमार, नाजिर राजेंद्र कुमार,जितेंद्र सिंह समेत तहसील कर्मी व लेखपाल,राजस्व कानूनगो मौजूद रहे।
