Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

Bijnor Dm Jasjeet Kaur:-कौन है डीएम जसजीत कौर,अब संभालेंगी डीएम बिजनौर का चार्ज…

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया, जिससे कई जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल गईं। इस आदेश के तहत बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल का तबादला कर उन्हें लखनऊ में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।बिजनौर की नई जिलाधिकारी के तौर पर मेरठ की अपर आयुक्त जसजीत कौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसजीत कौर एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं और उनकी गिनती सख्त और जनहितैषी अधिकारियों में होती है।

बिजनौर की नवनियुक्त जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उनके स्वागत में गार्ड ऑफ ऑनर की रस्म अदा की गई, जिसके बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुके और पुष्प मालाओं से उनका अभिनंदन किया।

आईएएस अफसर जसजीत कौर ने पंजाब राज्य के अमृतसर में 14 अक्टूबर 1984 को परविंदर सिंह के परिवार में जन्म लिया। आईएएस जसजीत कौर की प्रारम्भिक शिक्षा अमृतसर के डी. ए.वी कॉलेज से हुई, उसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र से बी. एस.सी, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) किया। उसके बाद जसजीत कौर का 2012 में आईएएस में चयन हो गया। आईएएस जसजीत कौर की शुरुआती ट्रेनिंग सीतापुर और आगरा में हुई है। उसके बाद उन्नाव में 7 अगस्त 2014 से लेकर 20 अप्रैल 2016 तक ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रही। जनपद बुलंदशहर में 21 अप्रैल 2016 से लेकर 17 अप्रैल 2018 तक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर मुकर्रर रही। उसके बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 अप्रैल 2018 से लेकर 12 सितम्बर 2019 तक विशेष सुरक्षा नियोजन विभाग, 12 सितम्बर 2019 से लेकर 18 सितम्बर 2019 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 18 सितम्बर 2019 से लेकर 22 फरवरी 2020 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अपर परियोजना निदेशक, एड्स नियंत्रण समाज के पद पर कार्यरत रही। उसके बाद आईएएस जसजीत कौर 22 फरवरी 2020 को जनपद शामली के डीएम के पद पर मुकर्रर किया।जिसके बाद सुल्तानपुर डीएम के रूप जसजीत कौर ने जिले को।नई पहचान दिलाने के साथ ही सुल्तानपुर को विकसित सुल्तानपुर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।