Friday, April 11, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-विकसित भारत बनाने के लिए ‘वायस आफ यूथ पोर्टल’ के लॉन्चिंग पर छात्राओ ने किया प्रतिभाग

सुल्तानपुर में विकसित भारत @2047′ पोर्टल लांच पर कमला नेहरू संस्थान बना प्रतिभागी

सुल्तानपुर।कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में बी. टेक. तथा पालीटेक्निक के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘विकसित भारत @2047’ वायस आफ यूथ पोर्टल के लांच के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आनलाइन प्रतिभाग किया।

यह कार्यक्रम वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रुप में विश्व पटल पर अंकित कराने हेतु युवा शक्ति के विचारों की सहभागिता का कार्यक्रम है।जिसमें प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को समस्त छात्र छात्राओं ने सुना और उत्साहपूर्वक अपने विचारों के माध्यम से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

संस्थान के निदेशक प्रो.डा.डीएस पुन्धीर ने भारत के गौरवशाली इतिहास को सभी छात्र छात्राओं के समक्ष रखा एवं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु सदैव संकल्पित रहने को कहा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह,रिसर्च एवं डेवलपमेंट डीन डा. सरबप्रीत सिंह, इंजीनियरिंग संकाय के सभी विभागाध्यक्ष डा. विमल गुप्ता, डा.ज्योति प्रकाश, डा.जीशान वकील एवं शिक्षकगण ए के सिंह,सैनुद्दीन,कौस्तुभ कुन्दन श्रीवास्तव,जय चन्द,जेपी मिश्रा, अनमोल सिंह,सरस प्रकाश,विवेक सिंह, अनुराग त्रिपाठी,प्रदीप द्विवेदी,कसीम खान, आनन्द प्रताप, बी. टेक. एवं पालीटेक्निक प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।