Report:-Indrasen Dubey,Kurwar
कुड़वार/सुल्तानपुर।जिले में हर्षोल्लास व धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिले के विभिन्न ब्लॉकों पर जगह-जगह शानदार कार्यक्रम हुए।

ग्राम पंचायत बहमपुर में पंचायत भवन पर ग्रामीणों की मौजूदगी मे शान से तिरंगा फहराया गया।प्रधान प्रतिनिधि बहमपुर मोंटी मिश्रा ने ध्वजारोहण करके देश की एकता व अखण्डता पर जोर देने के लिए विचार विमर्श किया।देश के गणतंत्रा दिवस के मौके पर ग्राम वासियों को मिठाई भी वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रधान बहमदपुर रामकुमार कश्यप,प्रधान प्रतिनिधि मोंटी मिश्रा ल,जगराम प्रजापति श्रवण कश्यप,राममिलन ओझा,गिरजा दत्त मिश्रा,मोतीलाल बीडीसी आदि लोग मौजूद रहे।