
सुल्तानपुर।यूपी शासन ने डीएम के प्रार्थना पत्र पर मातृत्व अवकाश स्वीकृत करते हुए यूपी कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी कृतिका ज्योत्सना को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है
उत्तर प्रदेश की एक आईएएस अधिकारी के परिवार की चर्चा आजकल आंध्र प्रदेश तक है. यह नाम हाल में सुर्खियों में आया यूपी सरकार द्वारा 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट सामने आने के बाद. जिसमें से एक नाम आईएएस कृतिक ज्योत्सना (Kritika Jyotsana DM Sultanpur IAS) का भी है. खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव पद पर कार्यरत ज्योत्सना के पास यूपी खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी था. पिछले दिनों प्रतिनियुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर से वापस लौटीं ज्योत्सना को अब यूपी के सचिवालय में पोस्टिंग मिली थी. अब उन्हें सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है.

चौथे अटेम्प्ट में क्लीयर किया था यूपीएससी
कृतिका ज्योत्सना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयाराी 2010 में शुरू की थी. पहले तीन अटेम्प्ट में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. लेकिन फिर चौथे प्रयास में 2013 में उन्होंने ऑल इंडिया 30वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्लीयर किया. वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त टॉपर रही थीं. इसके बाद उन्होंने 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस राहुल पांडेय से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने कैडर बदलकर यूपी कर लिया।आंध्र प्रदेश की मूल निवासी व इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं कृतिका को आईएएस में आंध्र प्रदेश कैडर मिला था। कृतिका ज्योत्सना की पढ़ाई देश के तीन शहरों में हुई है. शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में. फिर प्रयागराज में. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से गणित से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने डीयू से ही मैथ्स से पीजी किया..

यूपी से है पुराना नाता,पति भी है आईएएस
मूलरूप से हैदराबाद की रहने वाली कृतिका ज्योत्सना का यूपी से पुराना नाता है. उनके पिता एसबीएल मिश्रा भारतीय वन सेवा विभाग के अधिकारी रहे हैं. वे तेलंगाना के भी चीफ कंजर्वेटर रहे हैं. जबकि उनकी मां निरुपमा यूपी सरकार में कार्यरत हैं. वह यूपीपीएससी की अफसर हैं. कृतिका की पढ़ाई-लिखाई यूपी से ही हुई है.इसके बाद यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी व जौनपुर जिले के निवासी राहुल पांडेय(Rahul Pandey IAS) से विवाह के बाद कृतिका के आवेदन पर केंद्र सरकार ने उन्हें यूपी कैडर आवंटित कर दिया।
बड़े भाई भी हैं आईएएस
कृतिका के बड़े भाई कार्तिकेय मिश्रा साल 2009 बैच के आईएएस हैं. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले कार्तिकेय प्रशासन में अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. जबकि कृतिका की बहन कनिका ज्योत्सना दुबई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम करती हैं.

डीएम कृतिका बोली जनमानस को बेहतर सुविधा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता
नवागत जिलाधिकारी कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी सुलतानपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को दिये। डीएम ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्राथमिक उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारना व आम जनमानस को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकताओं में होगा।
इस अवसर पर सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, सीआरओ शैलेन्द्र मिश्र, एसडीएम शिव प्रसाद, एसडीएम सदर सी0पी0 पाठक, उपजिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र श्रीवास्तव, एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, सहायक कोषाधिकारी पी0 राम मौजूद रहे