
भाजपा को मिलेगी बड़ी जीत,बाकी दलों में नही दिख रहा कोई बड़ा नेता
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट शनिवार को जारी की. इस सूची में 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. इसमें एक सीट पर कैंडिडेट बदल दिया गया है. सपा ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है. सपा ने गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है.
कौन है भीम निषाद,कैसा रहा इनका राजनीतिक सफर
सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी मुखिया ने पार्टी के प्रदेश सचिव भीम निषाद (Bheem Nishad Sultanpur SP) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।अगर भीम निषाद के राजनीतिक सफर की बात करे तो आज तक भीम निषाद कोई भी चुनाव जीत नही सके है। भीम निषाद इसके पहले विधानसभा 365 शाहगंज से पूर्व प्रत्याशी रह चुके लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था,यही नही 280 विधानसभा जलालपुर से चुनाव लड़ चुके है लेकिन वहां भी उन्हें हार ही मिली है।फिलहाल कुछ महीनों से लोकसभा क्षेत्र के कुछ विधानसभा में जनता के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे थे शायद यही वजह रही कि सपा आलाकमान ने एक बार फिर उन पर किस्मत आजमाया है।

चौदह साल से पार्टी में सक्रिय हैं भीम निषाद
भीम निषाद पड़ोसी जिले अंबेडकरनगर के रफीगंज के रहने वाले हैं। बिल्डर हैं। वहां जलालपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। एमए तक की शिक्षा ग्रहण की है। चौदह साल से पार्टी में सक्रिय हैं। वर्तमान में प्रदेश सचिव हैं। इतना ही इनका परिचय है। उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव से जानकारी चाही गई तो वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। रघुवीर यादव बोले कि टिकट हो गया है, लेकिन भीम निषाद के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।