Tuesday, April 29, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में कौशल विकास मिशन ने “एक वृक्ष-एक जिंदगी” के तहत निकाला वृक्षारोपण जागरूकता रैली..

  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर द्वारा वृक्षारोपण जगरूकता रैली निकाली गई

सुल्तानपुर.(दुर्गा प्रसाद संवाददाता)।कादीपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम एक्टिव इलेक्ट्रोनिक सिस्टम के उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण जागरूकता रैली व बस स्टैण्ड कादीपुर पर वृक्षारोपण रैली निकाली गयी।

एक वृक्ष एक जिंदगी,वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ,तभी सांस ले पाओगे जब वृक्ष लगाओ के नारों से गूंज उठा कादीपुर इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि इंसान को जीने के लिए शुद्ध हवा, साफ पानी, खाना, रहने को घर चाहिए और ये सब हमारे पास अगर मौजूद है तो सिर्फ पेड़ की ही वजह से। अगर पेड़ ना होते तो धरती पर कोई इंसान या कोई भी जीव नही होता। क्योंकि हवा सांस लेने लायक ही नहीं होती।

उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है पर्यावरण संरक्षण करने की आज जरूरत है हर इंसान अपने जन्म दिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा अपने बच्चे की तरह करें इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के हेड शिक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज की रैली का उद्देश्य समाज में पौधा रोपण के प्रति जागरूक करना और बताया कि यह रैली निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण से बस स्टैण्ड कादीपुर पर संस्थान के बच्चों ने धान की भूसी व लकड़ी के बुरादे,चाक के माध्यम से वृक्षारोपण जागरूकता की रंगोली बनाई गयी

उद्यान विभाग के निरीक्षक पुनीत वर्मा के सहयोग से संस्थान के सभी बच्चों फलदार वृक्ष आम,अमरूद, आंवला,नींबू,अनार के पौधे दिए गए फिर रैली तहसील होते हुए चौक से बस स्टैंड पहुंचीं जहां संस्थान के संचालक और स्टॉप व बच्चों द्वारा पौध रोपित किया गया फिर रैली बस स्टैण्ड कादीपुर से निकल कर शाहगंज रोड विवेकानंद नगर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र कादीपुर पर समाप्त हुई

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर की हेड शिक्षिका कविता वर्मा ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है हम सब की जिम्मेदारी है कि इस वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान दें और अपने घर पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा करें इस मौके पर पुलिस प्रशासन कादीपुर का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के संचालक ज्ञानचन्द्र तिवारी ने उद्यान विभाग का धन्यवाद देते हुए कहा कि उद्यान विभाग द्वारा बच्चों को कार्यक्रम में निःशुल्क पौध उपलब्ध कराया गया ।

जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे उन्होंने कादीपुर पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस टीम लगातार साथ लगी रहीइस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर टीम के शिक्षक दिव्यांश त्रिपाठी,शैलेश विक्रम उपाध्याय,सूर्य प्रकाश सिंह,शिक्षिका नसरीन बानो, ममता गौतम,सोनम बानो,अंशू वर्मा,बबिता अग्रहरी समेत संस्थान के सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं।