Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में मांगो को लेकर धरना दे रहे सफाईकर्मी की तबियत बिगड़ी,हुई मौत

धरना दे रहे सफाईकर्मी की तबियत बिगड़ी ,हुई मौत

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में तैनात था सफाईकर्मी

जयसिंहपुर,सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)।मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे जयसिंहपुर सफाई कर्मी की तबियत खराब हो गई ।जिसे इलाज़ के लिये अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सफाईकर्मी की मौत से प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों रोष व्याप्त है।

जयसिंहपुर तहसील व विकास खंड के क्षेत्र के कोल्हवा मऊ गांव में तैनात सफाईकर्मी ओमप्रकाश दुबे की धरना प्रदर्शन के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सफाई कर्मचारियों के संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर शहर के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम चल रहा था जिसमे ओमप्रकाश दुबे भी शामिल था। इसी दरमियान ओमप्रकाश दुबे की तबियत बिगड़ गई तो सफाई कर्मियों ने उसे इलाज के लिये अस्पताल ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सफाईकर्मी की मौत से धरना दे रहे सफाई कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जहां देर शाम मृतक सफाईकर्मी के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

डीएम जसजीत कौर ने मृतक सफाईकर्मी की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों की हर संभव मदद के लिये प्रशासन खड़ा है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।मृतक सफाईकर्मी ओमप्रकाश दुबे मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दमोदरपुर गांव का निवासी था जो अपने पीछे पत्नी विंदू , बेटा शिवेंद्र व बेटी सृष्टि को पीछे छोड़ गया। मृतक की मौत से तीनों का रोरोकर बुरा हाल है।

आवार पशुओं को पकड़ने में लगी थी ड्यूटी

कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि सफाई कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मीडिया से कहा कि प्रशासन हर संभव मृतक के परिवार की मदद के लिए खड़ा है। बीते कुछ दिनों पहले आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बेलहरी में सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। आवारा जानवर को पिकअप पर लादते समय जानवर का एक पैर उसके पेट में लग गया था, जिसका वह इलाज करवा रहा था। आज सुल्तानपुर में प्रदर्शन के दौरान तबीयत खराब हो गई और अचानक नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद मौत हो गई।