
- तीन माह बाद भी कूरेभार एसबीआई में कोई मैनेजर नही,कार्य प्रभावित
सुल्तानपुर।SBI की अंदरूनी हालत वास्तव में बहुत खराब है..कूरेभार कस्बे में एसबीआई की शाखा कई दशकों से संचालित है।करोड़ो का व्यवसाय बैंक के पास है।लेकिन पिछले तीन माह से शाखा प्रबंधक की कुर्सी खाली है।सब कुछ राम भरोसे है।इससे बैंकिंग कार्य तो प्रभावित है ही,कर्मी भी लापरवाह हो गए है।
देखा जाय तो तीन माह पहले केएन श्रीवास्तव का तबादला गैर जनपद हो गया।तब से इस शाखा में कोई मैनेजर तैनात नही हुआ।इससे बैंकिंग कार्य प्रभावित हो रहा है।ग्राहकों ने बैंक मैनेजर के तैनाती की मांग चीफ मैनेजर व बैंक के सीनियर अफसरों से किया हैं।