Friday, April 11, 2025
Light
Dark

डीएम साहिबा..!सुल्तानपुर में योगी का फरमान इन मामलों पर है बेअसर,राजस्व कर्मी व अफसर की मनमानी जारी…

डीएम साहिबा!सुल्तानपुर में जमीनों के मामले अदालतों में लंबित बता राजस्व -पुलिस दे रही अंतिम रिपोर्ट

डीएम एसपी के जनता दर्शन से फरियादियों को है बड़ी उम्मीद।

सुल्तानपुर।यूपी में राजस्व मामले को लेकर सीएम योगी का फरमान भले ही जल्द से जल्द निपटारे का हो। जिले में जमीनी विवाद को लेकर हत्या व धमकी,अवैध वसूली के कई मुकदमे दर्ज है।लेकिन थानो की पुलिस व तहसील महकमे के राजस्व अफसर व कर्मियों की सांठगांठ ऐसी है कि ज्यादातर मामलों में अभी तक पीड़ित को कब्जा नही मिल सका है।यही नहीं नियम कानून को ताक पर रख दबंगो का कब्जा आज भी बरकरार हैं।

देखा जाय तो जिले में जमीनी विवाद अपने चरम पर है।जिले व तहसील स्तर पर तैनात अफसरों के संरक्षण में तहसीलदार,कानूनगो व लेखपाल जमकर अवैध वसूली कर मनमानी रिपोर्ट दे रहे है। फिलहाल प्रॉपर्टी विवाद को लेकर जिले में डॉक्टर की हत्या का मामला शांत नही हुआ है।फिर भी कई पीड़ित ऐसे है जो आज भी थाने,तहसील का चक्कर लगा रहे हैं।

जनता दरबार में पूर्व प्राचार्य की शिकायत पर राजस्व व पुलिस टीम पहुंची गांव,फिर भी जमीन पर नही मिला कब्जा

जहां पर पखवारे भर पहले डॉक्टर की हत्या जमीनी विवाद को लेकर हुई थी।उसी नारायणपुर गांव में गाटा संख्या526,527 में राणा प्रताप पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. धीरेंद्र सिंह ने वर्ष2003 में जमीन खरीदा है।वर्ष 2007 में बाउंड्री वॉल बना ली थी।जिसे गांव के सरदार सिंह आदि ने 2022 में गिरा दिया था।इधर जब लेखपाल व पीड़ित सात अक्टूबर को फिर कब्जा लेने गया तो गाली गलौज,अवैध वसूली,धमकी दिया।मुकदमा भी दर्ज हुआ। सप्ताह भर बाद शुक्रवार को डीएम के जनता दरबार में कब्जा न मिलने की शिकायत किया।सीडीओ अंकुर कौशिक के निर्देश पर एसडीएम सदर सीपी पाठक ने टीम गठित कर मौके पर भेजा।

नायब तहसीलदार कपिल कुमार,कानूनगो अरुण तिवारी,लेखपाल, लक्ष्मणपुर पुलिस चौकी के दरोगा व सिपाही पहुंचे।पीड़ित ने बताया कि जमीन की नाप जोख करने के बजाय आरोपी से बात कर सहमति कराने पर जोर देते रहे।ऐसे में पीड़ित का कहना है कि जमीन पर कब्जा मिल पाना मुश्किल है।अब राजस्व व पुलिस टीम कोई कानूनी पेंच फंसा लटकाने के फिराक में हैं।फिलहाल नारायण पुर गांव का यह मामला बानगी भर है।अभी हाल में ही कई मुकदमे जमीन विवाद में लिखे गए है स्थित ज्यो की त्यों हैं।

करौदिया मोहल्ले में विधिक बंटवारे के बाद भी विवाद कायम

इस मोहल्ले में अभय श्रीवास्तव ने विधिक बंटवारे के बाद गाटा1106 में जमीन बैनामा लिया।दाखिल खारिज हो गई। विनियमित प्राधिकारी के यहां से आपत्ति का निस्तारण कर मानचित्र भी स्वीकृत हो गया।जब जमीन पर निर्माण करने की बारी आई तो फिर दबंग धर्मेंद्र सिंह काजू ने जबरन निर्माण रोक दिया।जबकि जिस सिविल वाद होने का तर्क है उसमे बैनामा धारक पक्षकार भी नही है।दूसरी जगह की जमीन को लेखपाल व पुलिस की सह पर यहां चिन्हित कर रहे है।जिसके चलते पीड़ित तहसील व थाने का चक्कर आज भी लगा रहा है।

आबादी की जमीन पर सिविल कोर्ट में मुकदमा फिर भी रुचि ले रही राजस्व व पुलिस

पखवारे भर पहले जयसिंहपुर एसडीएम वंदना पांडेय के आदेश पर राजस्व कर्मी व थाना जयसिंहपुर के एसओ आबादी की बेश कीमती जमीन पर कब्जा कराने में जुट गए है।जबकि आबादी के प्रकरण में सिविल कोर्ट में आज भी अपील लंबित है।मामला केदार नाथ वर्मा,त्रिलोकी नाथ व संतोष अग्रहरी आदि के मध्य आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर है।आबादी की जमीन पर कई वर्ष पहले से वर्मा परिवार का कब्जा है।कई वर्ष पहले भी जबरन कब्जे के प्रयास का मुकदमा वर्मा की तरफ से लिखा गया था।इस बार अग्रहरी परिवार जबरन पुलिस व राजस्व महकमे के एसडीएम व लेखपाल आदि को मिलाकर कब्जा करते हुए पुराने मकान ,छप्पर आदि को गिरा कर दीवाल बना लिया।मामला तुल पकड़ा एसडीएम,तहसीलदार व लोकल पुलिस की शिकायत तत्कालीन डीएम जसजीत कौर से हुई तो निर्माण रुका।उल्टे ही अग्रहरी से साठगांठ कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया

।ऐसे में कहा जाय कि जहां पुलिस की सह रहती है वहां किसी भी अदालत में वाद विचाराधीन कोई मायने नहीं रखता है। पहले विपक्षीराजेन्द्र ,राकेश,संतोष,बबलू के साथ ही 10 15 अज्ञात व्यक्तियों पर जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।बरौसा चौकी इंचार्ज ने पीडित के घर जाकर धमकी भी दें चुके है कि तुम्हारा मकान जब चाहूंगा बुलडोजर से गिरवा दूंगा। पीड़ित अजय बर्मा ने रोका तो जयसिंहपुर पुलिस उन्हें शांतिभंग के आरोप में थाने ले गयी औऱ बैठा कर इधर एसडीएम महोदया के नियम कानून के विपरीत वाले आदेश पर आबादी की भूमि पर कब्जा करवा दी।फिलहाल अंदरखाने की माने तो आबादी की जमीन पर हस्तक्षेप के पीछे कोई न कोई बड़ी डील है अन्यथा सिविल वाद के बाद भी दखल देने की वजह क्या है।

विधिक बंटवारे व बैनामे की चौहद्दी को नही मान रहा विपक्षी,राजस्व अफसर नही ले रहे एक्शन

बल्दीराय तहसील के सरैया भरथी गांव के कोदई पुरवा में शिव करन व राज करन के मध्य जमीनी विवाद में स्पष्ट निर्णय राजस्व महकमा नही ले रहा है।जबकि पीड़ित शिव करन पांडेय दर्जनों बार फरियाद लगा चुका है।अभी सप्ताह भर पहले तहसील दिवस में एसडीएम विदुषी सिंह को शिकायती पत्र देते हुए कब्जे में दखल दे रहे विपक्षी को मना करने की मांग किया है।पीड़ित शिव करन का कहना है कि वर्ष2015 में गाटा 703 मि. का विधिक बंटवारा होने के बाद से काबिज है।इसके बाद भी विपक्षी राज करन व शिव करन ने कब्जे के आधार पर बैनामा 2020 में एक दूसरे को कर दिए।फिर भी विपक्षी राज करन न तो विधिक बंटवारा न ही बैनामे की चौहद्दी मान रहे है।

क्षेत्रीय लेखपाल लक्ष्मी नारायण व कानूनगो की मिली भगत के चलते विपक्षी परेशान कर रहा है।ऐसे में एसडीएम व लोकल पुलिस हस्तक्षेप कर कब्जा नही दिला रही है।उधर राजस्व व पुलिस महकमा भी विपक्षी के पक्ष में सिविल वाद दिखा मामले को लटका रही है।ऐसे में योगी के फरमान यह कि राजस्व मामलो का निपटारा किया जाय तारीख या मुकदमा का सहारा न लिया जाय का माखौल उड़ाया जा रहा है।इन्ही रवैया के कारण ही बड़ी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता।फिलहाल देखना यह होगा कि डीएम कृतिका ज्योत्सना व एसपी सोमेन बर्मा सीएम के निर्देशो का धरातल पर पालन करा जमीनी विवाद के फरियादियो को कब्जा दिला पाते है या कागजी कोरम पूरी कर इतिश्री कर लेते है।

धमौर थाने की पुलिस व तैनात सिपाही के मिली भगत से खेल जारी

दूसरा मामला है गाँव सरैंया की रहने वाली अनीता यादव पत्नी अर्जुन यादव एवं ड्राइवर लाल जी यादव थाने की पुलिस की मिलीभगत से पूरानी आबादी एवं पुस्तैनी जमीन पर टीन सेट रखवा दिया चंद्रिका प्रसाद यादव के और डीएम साहिबा को एप्लिकेशन देने के बाद एसडीएम सदर एवं सीओ सिटी को कहा जाकर मौका देखकर निस्तारण करा दें और जमीन पर गये थे दोनों लोग और गाँव वालों से पूछा किसकी जमीन है तो लोग बोले चन्द्रिका प्रसाद यादव की है अनीता यादव एक महीने से जबरदस्ती कब्जा कर लिया है एसडीएम साहब तीन दिन से बोल रहें हैं अनीता यादव बेईमान है यही कह रहे है सब का बयान देने के बावजूद नहीं निर्णय दे रहे हैं आबादी संख्या 86 नवीन परती अबादी।

जिले में व्याप्त राजस्व महकमे की लापरवाही की शिकायत व दस्तक भारत न्यूज के व्हाट्सअप पर जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे