Friday, April 4, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेश कुमार सिंह को जिलाधिकारी ने बनाया जीआईसी का प्रधानाचार्य

शैलेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य
  • अनुशासन व अच्छी शिक्षा देना ही मेरी प्राथमिकता

सुल्तानपुर।जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेश कुमार सिंह को जीआईसी का प्रधानाचार्य बनाया गया है।पूर्व प्रधानाचार्य अनिल सिंह की सेवानिवृत्त के बाद व परिषदीय परीक्षा के चलते जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम जियावन मौर्य को प्रधानाचार्य बनाया था।बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र व्यवस्थापक व वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेश कुमार सिंह को नया प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। प्रभार मिलने पर प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन व अच्छी शिक्षा देना ही मेरी प्राथमिकता है।विद्यालय में सभी शिक्षक का सहयोग मिलता रहा है और अब जिम्मेदारी मिली है तो बेहतर ढंग से काम किया जाएगा।