Friday, May 9, 2025
Light
Dark

खबर का असर:-सुल्तानपुर में BSA के कारनामे को सांसद मेनका गांधी ने लिया संज्ञान,बोली ड्यूटी से गायब शिक्षकों को दिखाए बाहर का रास्ता…

  • डीएम जसजीत कौर के बाद मामले को मेनका गांधी ने लिया है संज्ञान..
  • कुछ वर्ष पूर्व मेनका गांधी ने भ्रष्टाचार शामिल पूर्व बीएसए कौस्तुभ को दिखाया जिले से बाहर का रास्ता
  • सुल्तानपुर में BSA ने गैर हाजिर शिक्षको को क्लीन चिट देने पर सांसद मेनका गांधी ने लगाई फटकार
  • एसडीएम की जांच में गायब 16 शिक्षकों में 8 को ही नोटिस देने का मामला,दस्तक भारत पर छपी थी खबर, बोली-ड्यूटी से गायब शिक्षकों को जांच कर दिखाये बाहर का रास्ता

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi ) अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। जिले की सांसद मेनका गांधी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी (Bsa Sultanpur Deepika Chaturvedi=)पर काफी सख्त दिखी। उन्होंने बीएसए को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जिले के कुल दो हजार विद्यालय है।छुट्टी बाद रोजाना पांच से दस स्कूलों में छापेमारी करें। ड्यूटी से गायब शिक्षकों की जांच पड़ताल कर बाहर का रास्ता दिखाने के निर्देश दिए है।

दरअस्ल बल्दीराय तहसील क्षेत्र में बीते दिनों डीएम को गोपनीय रिपोर्ट मिली थी कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नहीं आते हैं। इस पर उन्होंने एसडीएम बल्दीराय को जांच अधिकारी के रूप में नामित किया था। उन्होंने 21 प्राथमिक विद्यालयों की जांच पड़ताल की, जिसमें 16 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए थे। इन शिक्षकों की तरफ से निर्वाचन ड्यूटी में होने की बात कही गई थी। जिस पर अग्रिम जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी।इसी मामले में जांच में गायब मिले 16 शिक्षकों में से 8 को बीएसए ने सेटिंग गेटिंग कर क्लीन चिट दे दिया था जिस पर सांसद नाराज थी।

बता दें कि आज सांसद मेनका गांधी कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर पीएम आवास के लाभार्थियों एवं मनरेगा के जॉब कार्ड धारक महिलाओं के साथ एनआरएलएम के महिला समूह में जोड़ने के लिए आयोजित संवेदीकरण बैठक को संबोधित किया। ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत अपने गांव में ही ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए सांसद ने अगरबत्ती, मेहंदी, मशरूम के उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। धोपाप व बिजेथुआ महावीरन जैसे स्थान के नाम से ब्रांडिंग करके मार्केट में समूह के सामान उतारे जाय।कूरेभार ब्लॉक में 959 समूह के माध्यम से 9600 महिलाओं को समूह से जोड़ा गया है। समूह की महिलाएं ग्राम स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत हो गई है।

उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं के द्वारा किए गए उत्पाद में स्वच्छता व शुद्धता भी उनकी पहचान है।रास्ते में जाते समय पिकअप पर जा रहे पशुओं को रोकवा कर द्वारिका गंज चौकी भेजवा दिया।उन्ही के निर्देश पर पांचोंपीरन की पशुबाजार को एसडीएम,नगर सीओ,कोतवाल दल बल के साथ पहुंच कर चेक किए।लाइसेंस रिन्यू न होने की बात सामने आई।