Wednesday, May 21, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टर्स को दी चेतावनी…..

दस्तक भारत ब्यूरो सुल्तानपुर।स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सलिल ने आगाह करते हुए निर्देश दिया है कि कोई भी सीनियर रेजिडेंट हो या जूनियर रेजिडेंट तथा वरिष्ठ परामर्श दाता प्राइवेट प्रैक्टिस करने की सूचना मिली तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस फरमान से हड़कंप मच गया है। प्राचार्य ने पत्र जारी करते हुए सूचित किया है कि किसी भी तरह की प्राइवेट प्रैक्टिस में अगर कोई लिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।इस आशय का एक पत्र प्राचार्य ने जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत कराया गया है कि अगर जांचों उपरांत कहीं पर भी मेडिकल कॉलेज की कोई भी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए जाए तो उनकी जानकारी मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी।

जिले में ज्यादातर सरकारी चिकित्सक या तो प्राइवेट हॉस्पिटल या तो क्लिनिक खोल कर धड़ल्ले से इलाज कर रहे है।कुछ तो दूसरे हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे है,कुछ पार्टनर शिप में अस्पताल खोल लिए है।फिलहाल कहने को सख्ती तो शासन की पहले से थी कि कोई प्राइवेट प्रैक्टिस न करे।लेकिन जिले में खुला खेल फरुर्खाबादी का चल रहा है।सीएमओ के स्तर से गठित जांच टीम तो डॉक्टरों ,पैथोलॉजी आदि से माहवारी वसूली करती है।जिसके वजह से ही कलयुग के भगवान कहे जाने वाले अब यमराज हो गए है।खैर सूत्रों पर यकीन करे तो जिले में चाहे डा डीवी सिंह,डा मानसी तोमर का खुद का हॉस्पिटल हनुमंत नाम से अमहट में है।डा मो. रजा भी चर्चा में है।डा आनंद सिंह का लालमनि हॉस्पिटल है।डा आरपी द्विवेदी का मैक्सवेल हॉस्पिटल जेल रोड पर है। डॉ सीएल रस्तोगी मां भगवती हॉस्पिटल अमहट में सेवाएं देते है जो खुद का ही है। डॉ मनीष यादव एसपी आवास के सामने क्लिनिक चलाते है,डा महेंद्र मौर्य भी इसी मोहल्ले में मरीज देखते है। डा डीपी सिंह का सूर्या हॉस्पिटल है,जो हरदोई में तैनात है।डा सोनाली श्रीवास्तव का किलकारी क्लिनिक है।डा.मो. तारिक खान भी प्राइवेट इलाज करते है।डा. आदित्य नारायण तिवारी के पार्टनर वाले विक्रम पाली क्लिनिक में डा अनिल समेत तीन तीन सरकारी डॉक्टर सेवाएं दे रहे है। डॉ समीर सुमन मैक्स आर्थो केयर बस अड्डे पर इलाज करते है। डॉ अमोल रिबेलो, डॉ पवन सिंह,डा सुरजीत यादव भी प्राइवेट प्रैक्टिस करते है।और तो और मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा सलिल श्रीवास्तव का खुद का हॉस्पिटल पंत स्टेडियम के पास है।जहां पर उनकी पत्नी डा संगीता श्रीवास्तव इलाज करती हैं। डॉ सरोज दुबे,ऋचा शुक्ला भी इससे वंचित नहीं है।इधर कुछ चिकित्सक इस्तीफा भी दे चुके हैं।फिलहाल पुष्टि नहीं है।बहुत से ऐसे भी चिकित्सक है जो मेडिकल कालेज में पोस्ट है लेकिन घर बैठे सेटिंग गेटिंग के तहत वेतन ले रहे है।