Friday, April 4, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर दोस्तपुर की नवनिर्वाचित चेयरमैन शकुन्तला देवी का आश्वासन:-वादकारियों को मिलेगा त्वरित न्याय..

  • सुल्तानपुर में दोस्तपुर के वादकारियों को मिले त्वरित न्याय,वर्षों पड़े लम्बित मुकदमों की तीव्र गति से होगी सुनवाई

दोस्तपुर,सुल्तानपुर।नगर पंचायत दोस्तपुर की शासन सत्ता बदलने के साथ ही विकास की गति दिखने लगी है।इसके साथ पुराने मुकदमो का निस्तारण तीव्र गति कराने आई निर्देश दिए है।

नगर पंचायत में दाखिल ख़ारिज समेत अन्य मुकदमे की सुनवाई तीव्रता से होगी,और वादकारियों को त्वरित न्याय मिलेगा।अगर जरूरत पड़ी तो मोहल्ले और आस पड़ोस के लोगों की मध्यस्थता में आपसी सुलह भी कराते हुए हल किया जाएगा।ये बाते नगर पंचायत दोस्तपुर की नवनिर्वाचित चेयरमैन शकुन्तला देवी ने न्यायालय में वादों की सुनवाई करते हुए कहीं।जब से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। तब से नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए दिन रात लगी हुई है।

चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश सोनकर ने कहा कि नगर पंचायत में किसी प्रकार की भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा।नगर पंचायत की जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीस घण्टे खुले हुए है।किसी प्रकार की समस्या होने पर उनके मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचना दे सकते है।किसी गरीब की बेटी की शादी पर पानी टैंकर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध रहेगा।नगर पंचायत के किसी भी वर्ग के छात्रों द्वारा असाधारण प्रदर्शन पर नगर पंचायत के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। स्वछ एवं सुंदर बनाने के प्रयास में सायंकाल झाड़ू एवम कूड़ा निस्तारित किया जा रहा है।जो कि आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।