Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

दस्तक संपादकीय:-राहुल गाँधी ने परिपक्वता के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अमिट पहचान…

पिछले कुछ महीनों में देश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदला है . आसन्न लोकसभा और कुछ राज्यो में होने वाले। विधान सभा चुनावों को लेकर हर राजनीतिक दल अपने रणनीति बनाने में व्यस्त हैं.नये तरह के गठबंधन देखने को मिल रहे हैं.यहाँ मैं बात करना चाह रहा हूँ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की वर्तमान में क्या हालात हैं. और किस तरह कांग्रेस के मुख्य धारा के नेता जनता तक अपनी बात पहुँचाने में सफल हो रहे हैं.

शुरुआत करते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकारजुन ख़रागे से.उन्होंने अपने नेतृत्व में अपने गृह राज्य कर्नाटक में विधान सभा चुनाव जितवाकर अपनी रणनीतिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है . संघटन में भी एक महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता देखने को मिल रही है. जिस किरदार पर बात करने के लिए मैं यह भूमिका बना रहा हूँ उस किरदार का नाम हैं राहुल गाँधी…

युवा राजनीतिक विश्लेषक राजेश तिवारी लिखते है कि राहुल गांधी ने पूरे देश में यह संदेश दिया की असंभव जैसी कोई चीज नहीं होती . बस ज़रूरत है सच्चे मन से शुरू करने की . भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जिस तरह से सरलतम तरीक़े से .सादगी से उन्होंने लोगों को गले लगाया . उनका दुःख सुख साझा किया .उससे जनता के मन में एक आश जगी की कोई ऐसा नेता है जो उनकी भावनाओं को बिना प्रचारित किए समझना चाहता है .और उनके निवारण के लिए सच्चे मन से कुछ करना चाहता है .वो भी बिना कोई श्रेय लिए . मुझे लगता है आज के दौर में बिना दिखावे के सच्चे मन से देश के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का जो जज्बा राहुल गाँधी में है .वो किसी और नेता में नहीं दिखता .भारत जोड़ो यात्रा ने जहाँ राहुल गाँधी को गाँधी के बारिश के रूप में मज़बूती से स्थापित किया ,वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन में नये आत्म विस्वास का संचार भी किया ,बीजेपी लगातार भारत जोडो यात्रा को लेकर हमलावर रही.कभी उनकी टीशर्ट कभी उनके जूते आदि आदि पर चर्चा करती रही.लेकिन राहुल गाँधी ने बिना इन सब बातों की परवाह किए बिना भारत की माटी का तिलक लगाते रहे .राहुल गाँधी की छवि ख़राब करने के लिए को सुनियोजित एजेंडा बीजेपी ने हज़ारो करोड़ खर्च करके चलाया था .राहुल की इस यात्रा ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया .पूरे संसार की मीडिया ने राहुल की महिमा मंडन किया

  • विश्व की मीडिया ने भी राहुल गांधी को सराहा…

.कर्नाटक जीत में भारत जोडो यात्रा का योगदान महत्वपूर्ण रहा ,अभी हाल ही में अमेरिका दौरे के समय जिस तरह से उन्होंने परिपक्व राजनेता की तरह विश्व मीडिया के सामने अपनी बात रखी .इस से उनकी अंतर्राष्ट्रीय छवि और मज़बूत हुई देश की जनता को राहुल गांधी में मसीहा की छविदिखती है राहुल गांधी के प्रयासों से सबसे ज़्यादा उत्साह कांग्रेस के आम कार्यकर्ता में आया .जिस से पार्टी के अंदर एक सकारात्मक बदलाव दिख रहा है ,राहुल ने जिस तरह से मंहगाई सुरक्षा.सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश .महिला सुरक्षा .के मुद्दों पर सरकार को घेरा .उससे देश के लोगों को सीधा जुड़ाव दिखाई दे रहा है .और अन्य राजनीतिक दल भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं की कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराना मुश्किल है ,आरएसएस ने भी इस बात को स्वीकार किया है की राहुल गाँधी ने मोदी के तथाकथित जादू की हवा निकाल दिया है ,सोसल मीडिया पर भी राहुल जी मोदी से लोकप्रियता के मामले में बहुत आगे निकल चुके हैं.आने वाले चुनाव में देश की जनता राहुल जी के रूप में अपना सीधा सरल नायक खोजने के लिए उत्सुक दिख रही है ,उसे भाषण देने वाला नहीं बल्कि उसका दुःख दूर करने वाला नेता चाहिए .और राहुल जी बखूबी इस मामले में फिट बैठते हैं, तो इस बार चुनाव बेहद रोचक होने वाला है

https://www.instagram.com/reel/Ct3nsPKttq0/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

प्रियंका गांधी ने जिस तरह हिमाचल और कर्नाटक में अपने जादुई और आक्रामक प्रचार अभियान से मोदी जी को बैक फुट पर ला दिया था .वह क़ाबिले तारीफ़ है ,उनकी बातो में लोगों को सच्चाईं लगती है ,उनके अन्दाज़ में लोग स्व इंदिरा जी की परछाई देखते हैं. उनके अंदर भीड़ जुटाने की कुवत है .और आक्रामकता उनका सबसे बड़ा हथियार.कुल मिलाकर आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मजबूर संगठन राहुल जी के सच्चे नेतृत्व में मोदी मेजिक की हवा निकाल दे तो आश्चर्य की कोई बात नहीं

लेखक राजेश तिवारी,युवा राजनीतिक विष्लेषक है।यह इनके निजी विचार है।