
डीएम ने सीएचसी परिसर, टाॅयलेट, सभी वार्डों की साफ-सफाई कराने के लिए लगाई फटकार
कुड़वार,सुलतानपुर।(इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता)।डीएम जसजीत कौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं साफ-सफाई,पेयजल व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता,उपस्थिति पंजिका,दवाओं की एक्सपायरी डेट जायजा लेते साफ सफाईव्यवस्था रखने के लिए सख्त निर्देश दिए।

डीएम ने परिसर व टाॅयलेट की साफ-सफाई सही न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र परिसर व टाॅयलेट सहित सभी वार्डों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने ओपीडी सेवा, पंजीकरण काउण्टर, भर्ती सुविधा, प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिये।उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखे, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये भटकना न पड़े।

- डीएम ने ब्लॉक कर्मियों को “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम को लेकर दिया निर्देश
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । डीएम ने निरीक्षण के दौरान सेवा पुस्तिका, शिकायत पेंशन, जनरल प्राबिडेन्ट फण्ड, जमानत, ग्रान्ट रजिस्टर, बजट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार कार्यालय में निरीक्षण के दौरान कार्यालय व टाॅयलेट की साफ-सफाई सही न होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कल साफ-सफाई कराकर फोटो सहित आख्या मुझे उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों का रख रखाव सही से कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के लिये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये हुए ‘अमृत कलश‘ का अवलोकन किया तथा सराहना की गयी।