
- सुल्तानपुर डीएम का फरमान,अफसर अपना सीयूजी नंबर चालू रखे और काल अटेंड जरूर करे,अन्यथा एक्शन तय
- –बिना अनुमति कोई भी अफसर न छोड़े मुख्यालय,दिए निर्देश।
सुलतानपुर।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि हर अफसर व कर्मी जिनके पास भी सीयूजी नंबर है वे किसी भी कीमत पर बंद न रखे।आने वाली काल को रिसीव अवश्य करे।यही नहीं बिना परमिशन मुख्यालय न छोड़े।अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
डीएम जसजीत कौर ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के गतिमान होने तथा रमजान त्यौहार के दृष्टिगत समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपना सीयूजी फोन ऑन रखते हुए प्रत्येक कॉल को अटैंड करेगे तथा उस पर प्राप्त प्रत्येक छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेते हुए उसका तात्कालिक उचित समाधान कराएंगे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्वानुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।उन्होंने कहा कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।डीएम के इस फरमान से मनबढ़ व लापरवाह अफसरों में हड़कंप मच गया हैं।