Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में आपाची सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली,हालत गंभीर…

कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा बाजार का है पूरा मामला..

सुल्तानपुर। सरेशाम दुकान बंद कर रहे व्यापारी को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी।जिससे वह गिर पड़ा।व्यापारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना पर एसपी सोमेन बर्मा घटना स्थल पर पहुंचे।एसपी ने कहा कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।फिलहाल गहराई से छानबीन की जा रही है।

देर शाम जब व्यापारी दुकान बंद कर रहा था तभी बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी।जिससे वह गिर पड़ा। घायल व्यापारी को ग्रामीणों की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए पहुंचाया गया। जिला अस्पताल जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यापारी को लखनऊ रेफर कर दिया। दरअसल पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के भदहरा बाजार का है जहां किराना व्यवसाई विजय जायसवाल निवासी बांसी अपनी दुकान बंद कर रहे थे तभी अपाची बाइक सवार बदमाश वहां आ धमके और विजय से किसी बात को लेकर उलझ गए और हाथापाई पर उतारू हो गए

जब व्यापारी विजय ने विरोध किया तो उस पर फायर झोंक दिया गोली चलने की आवाज जब लोगो को लगी तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। ग्रामीणों की मदद से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रिफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि इस वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है।घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।फिलहाल हमलावर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।