Friday, May 2, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में खुला प्रदेश का पहला हाईटेक पशु चिकित्सालय:-आईपीडी सुविधा युक्त हॉस्पिटल का लोकार्पण..

सुल्तानपुर में प्रदेश का पहला आईपीडी युक्त पशु चिकित्सालय का हुआ लोकार्पण

  • अब यहां पशुओं को24 घंटे भर्ती करने की होगी सुविधा, होगा ऑपरेशन और अब यह कारवां पूरे प्रदेश में बढ़ेगा

सुल्तानपुर।जिले में आईपीडी युक्त आधुनिक पशु चिकित्सालय का लोकार्पण फीता काटकर सांसद मेनका गांधी ने किया।प्रदेश में पशुओं के लिए इंडोर पेशेंट डिपार्मेंट यानी आईपीडी की पहली शुरुआत है।

जिसे सांसद मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र से की है। सामूहिक सहयोग से बने पशु चिकित्सालय के सिलावट का अनावरण करने के बाद उन्होंने कहा कि अब यह सिलसिला पूरे देश में आगे बढ़ाया जाएगा। पशु प्रेमी सांसद ने कहा कि इंसानों की देखभाल हम सभी करते हैं इसी तरह संकल्प लें कि पशुओं की भी देखभाल हम सभी मिलकर करेंगे। पशु चिकित्सालय सांसद मेनका गांधी पहुंची। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक विनोद सिंह और शैलेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए। पशुओं के लिए मिले ऑपरेशन थिएटर, आईपीडी, दवा वितरण कक्ष , कुत्तों के रखने के लिए अलग पिंजरा घर समेत अन्य अस्पताल की इकाइयों का उन्होंने अवलोकन किया।

खनन मंत्रालय के स्वतंत्र निदेशक डा. सीता सरन त्रिपाठी ने इस अस्पताल को एक आधुनिक एंबुलेंस व एक्सरे मशीन देने की बात कही। इस दौरान प्रतिनिधि रंजीत कुमार से चल रही तैयारी एवं चिकित्सकों के बैठते हुए पशुओं के चिकित्सा निदान के बारे में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजेश पांडे, प्रशांत द्विवेदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सांसद मेनका गांधी ने बताया कि ये प्रदेश का पहला आईपीडी युक्त पशु चिकित्सालय है। अभी तक हम पशुओं के इलाज की तरह ध्यान नहीं देते रहे। कुत्ते को किसी ने मार दिया और टांग टूट गई तो टूट गई। गाय को किसी ने मारा तो मारा, कोई बात नहीं। यह सोसाइटी फॉर एनिमल टू प्रोटेक्ट एनिमल संस्था के तहत कार्य किया जा रहा है। 15 लोगों की एक टीम काम करेगी जिससे और लोगों को जोड़ा जाएगा। पशुओं के लिए डिजिटल एक्स-रे की सौगात देने के लिए हम भाजपा नेता का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। स

रकारी भ्रष्टाचार का अनावरण करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि 7 साल पहले बनी बिल्डिंग की यह स्थिति है। इसे हम और बेहतर भी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय ऐसा बनना चाहिए, ताकि हम दूर दूर से लोगों को लाकर यहां सुल्तानपुर में दिखा सकें कि हमने क्या काम किया। हम पशुओं के साथ रहते तो हैं पर उनकी कद्र नहीं करते हैं।