Saturday, August 30, 2025
Light
Dark

अति प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ जीर्णोद्धार पूजन कार्यक्रम

अति प्राचीन शिव-हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार उपरांत प्रथम दिन की पूजा में शामिल हुए ब्लॉक प्रमुख

सुलतानपुर। जयसिंहपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुरेगाँव सुदामा का पुरवा स्थित अति प्राचीन शिव हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए नवरात्र के तीसरे दिन को प्रथम पूजन एवं ध्वजारोहण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। आचार्य महेंद्र पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में आराध्य देव शिव शंकर जी व हनुमानजी की प्रथम पूजा विधि विधान पूर्वक करायी।

मंदिर जीर्णाेद्धार केमौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि सनातन धर्म में ईश्वर सभी जगह व्याप्त है। मंदिर में स्थित भगवान की प्रतिमा शक्ति पुंज होती है। मंदिर आने से हमारे अंदर के संस्कार जागृत होते हैं। जब भी माताएं बहने मंदिर आएं अपने बच्चों को अवश्य लाएं, जिससे उन्हें संस्कार का ज्ञान होगा। इस मौके पर अजीत सिंह “हैप्पी”, संजय सिंह, श्याम बहादुर पाल, गुड्डू सिंह, विन्द्र सिंह, राजू सिंह, बाबूराम यादव, बालचंद्र पांडेय, दीपू सिंह, राहुल सिंह, दुखी पाल, लालू, अभिमन्यू मिश्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।