Wednesday, June 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर एसपी कुंवर अनुपम सिंह के सख्त तेवर, जिले में अब बदमाशों की खैर नही…152 अपराधियों की लिस्ट तैयार

सुल्तानपुर।एसपी कुंवर अनुपम सिंह अब एक्शन मोड में है।एसपी का तेवर देख अपराधियों में हड़कंप मचा है।उन्होंने जिले के सभी थानों के टॉप मोस्ट अपराधियों के साथ ही मिनी गुंडा की श्रेणी में आने वालें बदमाशों के खिलाफ एक्शन के आदेश दिए है।

जानकारी के मुताबिक एसपी के निर्देश पर लगभग सभी थानों ने दो बार मे करीब 152 अपराधियो पर नकेल कसते हुए मिनी गुंडा में पाबंद कर चालान किया है।एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त सीओ के नेतृत्व में थानों ने सूचीबद्ध किया है।ऐसे में उम्मीद है क्राइम में इजाफा के बजाय कमी होना तय माना जा रहा ह।इसके पहले 50 अपराधियों के खिलाफ मिनी गुंडा में चालान हुआ था।

थाना चांदा ने 15, थाना मोतिगरपुर ने 13,थाना कोतवाली देहात ने 12,थाना हलियापुर ने 12,थाना कुरेभार ने 10,थाना कुडवार ने10,थाना बन्धुआकला ने10,थाना लम्भुआ ने08,थाना धनपतगंज ने05, थाना कादीपुर ने04,थाना दोस्तपुर ने03 समेत 11 थानों से कुल 102 अपराधियों के चालान129बीएनएसएस (मिनी गुंडा) में किया गया।जब से नवागत एसपी कुँवर अनुपम ने कमान संभाली है।तब से जिले के थानों की पुलिस ने भी साहब की मंशा भांप कार्यवाही शुरू कर दी है।