Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

Dastak Exclusive:-पिता के रिश्तों को बरकरार रख सोनू मोनू ने एमएलसी चुनाव में निभाई अहम भूमिका

  • तो संबंधो को निभाना कोई भद्र परिवार से सीखे
  • शैलेंद्र,देवेंद्र व इंद्रभद्र की रही है गहरी दोस्ती

अनुराग द्विवेदी

सुल्तानपुर।प्रदेश में एमएलसी चुनाव में जिले में पहली बार भाजपा का परचम लहराया है।वही इस बार की जीत में कई दिग्गज नेताओं समेत भद्र परिवार की निर्णायक भूमिका की चर्चाएं आम है।ऐसे में व्यक्तिगत रिश्तों को संजोते हुए भद्र परिवार ने पार्टी के विरोध को तवज्जो नही दिया।

नजर डाली जाय तो सुल्तानपुर-अमेठी एमएलसी सीट पर पिछले कई वर्षो से सपा से शैलेंद्र प्रताप सिंह
(Shailendra Pratap Singh MLC) काबिज रहे है।इस बार शैलेंद्र ने भाजपा में इंट्री कर जीत हासिल कर सपा के गढ़ को भेद दिया।जिले में भाजपा का कब्जा हो इसके लिए दोनो जिले के सांसद स्मृति ईरानी,मेनका गांधी, डा.संजय सिंह व विधायको के साथ ही संगठन वार पदाधिकारियो ने प्रधान, बीडीसी, सभासदों से संपर्क कर वोट देने की अपील की थी।वही आजादी के बाद से धनपतगंज ब्लाक प्रमुखी पर निर्विरोध कब्जा जमाने वाले भद्र परिवार ने भी खूब मदद की जिसका नतीजा रहा कि शत प्रतिशत वोट शैलेंद्र प्रताप को मिले।

भ्राता द्वय चंद्र भद्र सिंह सोनू (Chandra Bhadra Singh Sonu) व यश भद्र सिंह मोनू (Yash Bhadra Singh Monu) के पिता स्व.इंद्र भद्र सिंह से शैलेंद्र प्रताप व देवेंद्र प्रताप Devendra Pratap MLC की गहरी दोस्ती रही।जिसे भद्र परिवार आज भी संजोये हुए है। कहा जाता है कि पूर्व विधायक इंद्र भद्र सिंह का तिलोई विस के विधायक व मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह से भी प्रगाढ़ दोस्ती थी।मयंकेश्वर सिंह एक बार नही कई बार विधायक रह चुके है।

इन्होने भी एमएलसी शैलेंद्र की जीत के लिए ताकत लगा दी थी।और तो और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खासम खास रहे व रेप मामले में सजा काट चुके अमरेंद्र सिंह पिंटू इस बार जय श्रीराम का जयकारा लगाते दिखे। या यूं कहे कि एमएलसी में भाजपा प्रत्याशी के मददगार रहे। लोस चुनाव के बाद से भाजपा सांसद मेनका गांधी व पूर्व मंत्री विनोद सिंह से भले ही सोनू- मोनू का छत्तीस का आंकड़ा हो। तब से लगातार भद्र परिवार व उनके समर्थको का विरोध चल रहा है।फिर भी शैलेंद्र प्रताप को जिताने के लिए भ्राता द्वय ने पार्टी विरोध को दर किनार कर सोशल मीडिया व अपने करीबियों को फोन कर वोट देने की अपील की।धनपतगंज ब्लाक के सभी प्रधान व बीडीसी को ले जाकर वोटिंग कराई।एमएलसी देवेंद्र प्रताप भी वोटिंग के दिन जमे रहे।वही सत्ता धारी पार्टी व उनके नेता जहां पर हावी रहे वोटिंग में भीतरघात का सामना शैलेंद्र को करना पड़ा।जबकि मतगणना से पहले सपा प्रत्याशी की जमानत बचा पाने की स्वर तेज था। लेकिन भीतर घात व पैसे ने सपा के वोट में इजाफा जरूर कर दिया।जो सबके सामने है।