
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में 8 अफसर रहे नदारद, मांगा स्पष्टीकरण,कटेगा का वेतन
सुल्तानपुर में शनिवार को लंभुआ तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ था। नवागत DM जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में लगभग 8 अधिकारियों के गायब रहने पर गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया।सभी का वेतन रोकने के साथ ही ज़बाब तलब करने से हड़कंप मच गया हैं।
मीडिया से बात करते हुए DM जसजीत कौर ने बताया कि संतोष जनक जवाब नहीं आएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि 170 एप्लीकेशन आई हैं जिनको ऑनलाइन चढ़ाया जा रहा है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा कि सभी एप्लीकेशन के ऊपर सात दिन के अंदर डिस्पोजल करेंगे। साथ ही मौके पर भी जाएंगे।

आपको बता दें कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में माह मार्च के तृतीय शनिवार को तहसील लंभुआ सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहां जिलाधिकारी जसजीत कौर के साथ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक और लंभुआ एसडीएम वंदना पाण्डेय द्वारा जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन गया। शिकायतों का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।