Wednesday, July 2, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:-समाजसेवी अभिषेक की इंगेजमेंट बनी सुर्खियां:-युवाओ ने लिखित रूप से दिलायी शिवानी को इंसानियत धर्म निभाने की शपथ….

  • एंगेजमेंट के दूसरे दिन अभिषेक ने शिवानी संग किया रक्तदान
  • समाजसेवी अभिषेक की इंगेजमेंट में पेश हुए इंसानियत की मिसाल

सुल्तानपुर।मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और हर व्यक्ति के जीवन में इंसानियत, मानवीयता की जगह होना चाहिए,चाहे वह महिला हो या पुरूष…एक ऐसा ही वाकया जिले में समाजसेवी अभिषेक के रिंग सेरेमनी (इंगेजमेंट) कार्यक्रम में देखने को मिला।

बता दे कि 25 वर्षीय समाजसेवी अभिषेक सिंह व निशांत द्विवेदी अपनी टीम के साथ जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में जरुतमन्दों असहायों की दिन रात मदद करते रहते है।बीते सोमवार को अभिषेक सिंह ने जिले की निवासी शिवानी से इंगेजमेंट किया।जिसमें उनकी टीम वन डे हंगर स्ट्राइक द्वारा एक अनोखी पहल से इंगेजमेंट प्रोग्राम चर्चा का विषय बन गयी। टीम ने अभिषेक सिंह व शिवानी के एक होने पर अभिषेक की तरह ही इंसानियत धर्म निभाने की शपथ दिलाने का अनोखा व नायाब तरीका ढूंढ निकाला…

मैं शिवानी सिंह आज से इंसानियत व मानवता की शपथ लेते हुए वचन देती हूं कि जब कभी भी,कही भी किसी को रक्त की जरूरत होगी, मैं बिना किसी लोभ-लालच के जाति-धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान महादान में शामिल होकर रक्तदान करूंगी। मैं अपने अभिषेक जी द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान को निरंतर गति देने के लिए सतत प्रयास करते हुए इनका सहयोग करती रहूंगी

शपथ लेने के दूसरे दिन ही समाजसेवी अभिषेक ने अपने दोस्तों संग जिला ब्लड बैंक पहुंच कर शिवानी के साथ रक्तदान देकर यह साबित कर दिया कि वह अब शिवानी के साथ मिलकर समाज के जररतमन्दों के साथ खड़े रहेंगे।

  • रक्तदानी अभिषेक की यादगार इंगेजमेंट

जिले में रक्तदानी के नाम से प्रसिद्ध युवा अभिषेक सिंह आज वैवाहिक जीवन में प्रथम चरण में प्रवेश किए यानी इंगेजमेंट के मौके पर यादगार बनाते हुए आए हुए सभी समाज के बौद्धिक जनों को मां गायत्री के मंत्रों से युक्त आध्यात्मिक पुस्तक सहित पौधे भेंट किया गया।

वाकई इसी तरह अगर समाज के अन्य लोग समाज के प्रति यही इंसानियत का भाव रखे तो समाज का हर एक अंतिम वर्ग खुशहाल तरीके से जीवन यापन कर सके।यही नही अभिषेक सिंह ने अपने स्वर्गीय बाबा जी को पहले नमन किया इसके बाद शुभ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।इस मौके पर गायत्री परिवार, टीम वन डे हंगर स्ट्राइक,टीम गांव देहात सहित जनपद के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।