
एसडीआरएफ ने सर्च कर शव को निकाला बाहर
जयसिंहपुर सुलतानपुर। (दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) नदी के पुल से नदी में कूदे युवक का शव पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद नदी से बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने युवक के शव को विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां बीते 24 अगस्त की दोपहर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खुशीराम यादव पुत्र अर्जुन प्रसाद यादव निवासी चांदपुर शैदोपट्टी थाना गोसाईगंज के टांटिया नगर स्थित गोमती पुल से नदी में कूद गया था। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना थाना कोतवाली देहात पुलिस व गोसाईंगंज पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई किन्तु सीमा के विवाद में दोनों थानों की पुलिस देर शाम तक उलझी रही।

अंत मे कोतवाली देहात की पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से नदी में कूदे युवक की तलाश में जुट गई लेकिन शाम तक युवक का कुछ अता-पता नहीं चला। दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम बुलाकर युवक की तलाश की जाने लगी लेकिन दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका। तीसरे दिन शनिवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरूई गांव स्थित गोमती नदी में एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। वही घटना से मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।