
शिक्षा इंसान को महान बना देती है:- अजय सिंह
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) जयसिंहपुर क्षेत्र के सेमरी बाजार में स्थित राज मांटेसरी इंटर कालेज का तेइसवां वार्षिकोत्सव विद्यालय परिवार द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

क्षेत्र के सेमरी बाजार कस्बे में आज से 22 वर्ष पूर्व विद्यालय के प्रबंधक कमलाकांत सिंह ने राज मांटेसरी इंटर कालेज की स्थापना की थी। 22 नवंबर को विद्यालय परिवार द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपना तेइसवाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राम बरन पीजी कालेज के प्रबंधक अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित कर वंदना के साथ की गई।कार्यक्रम में अतिथियों को कमलाकांत सिंह ने भगवान गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्राओं ने मुरलियां दे दो राधा, घर मोरे परदेशियाँ, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, बेटी हिंदुस्तान की, घुंघुरू टूट जायेगा, कजरी, राम सिया राम समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने सोशल मीडिया पर एक नाट्य प्रस्तुत कर संदेश दिया की किस तरह बच्चे सोशल मीडिया के चलते अपने माता-पिता से दूर हो गए है। अभिभावक अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे है। इससे मासूम बच्चें गंभीर बीमारी का भी शिकार हो जा रहे है। इस दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र यशस्वी यदुवंशी, यशी सिंह, युवराज प्रताप सिंह, आदित्य निषाद व छात्रा उमैमा खातून, सृष्टि सिंह, अर्पणा सिंह तथा यूपी हाईस्कूल मेरिट लिस्ट में तृतीय स्थान एवं जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा श्रेयसी सिंह को मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
वही 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर तथा रंगोली प्रतियोगिता की विजेता, साइंस क्विज विजेता, कब्बड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम व क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजय सिंह ने शिक्षा का महत्त्व बताते हुए कहा की शिक्षा इंसान को महान बना देती है। शिक्षा समाज में मानव को रहना सिखाती है, बोलने और चलने का तरीका बताती है। शिक्षा मानव की सूझ बूझ बढ़ाती है, कठिनाई कैसी भी हो उसे राह दिखाती है। दुर्गम राह को सरल बनाती है, शिक्षा कमाल दिखाती है। शिक्षा इंसान को महान बना देती है।
इस मौक पर ब्लॉक प्रमुख जयसिंहपुर राहुल चंद्रशेखर शुक्ल, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र दुबे, राकेश कुमार, गया प्रसाद यादव, विनोद पाण्डेय मौजूद रहे।विद्यालय के प्रबंधक कमलाकांत सिंह व प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों और अभिवावकों तथा लोंगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।