
- गो-तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, चार तस्कर अरेस्ट-
- एसपी ने 3 आरक्षी को किया लाइन हाजिर
सुल्तानपुर।पुलिस कप्तान की सख्ती के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। तस्करों द्वारा गोवंश का अपहरण कर पिकअप में लादकर ले जाने के मामले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार गोवंश तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल भी हुआ है। इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मामला कोतवाली लंभुआ के कस्बे से जुडा है।
बीती रात शिवगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गोवंश तस्कर क्षेत्र से निकल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में तस्कर जबीउल्लाह के पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं अन्य तीन तस्कर गुड्डू पुत्र शब्बीर, बाबू पुत्र अनवर व मोहम्मद सिराज पुत्र रफीक को टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया है।
एएसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि इन सबसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि तस्कर जबीउल्लाह उर्फ बिल्ला ये पहले भी गोवध अधिनियम का अभियुक्त रहा है। इसका पिता गोवध व गैंगेस्टर का अपराधी है। अन्य तस्करों पर मादक पदार्थों की तस्करी व मारपीट के मामले दर्ज हैं। कोतवाली अंतर्गत कस्बे के मुख्य मार्ग पर के ऊपर गोवंश जमा थे। मंगलवार देर रात एक पिकअप गाड़ी पहुंची जिस पर से करीब आधा दर्जन लोग उतरे। सिर्फ गाड़ी का ड्राइवर ही गाड़ी पर बैठा रहा।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोवंश की झुंड में बड़े गोवंश को पिकअप से उतरे लोगों ने जब पकड़ा तो अन्य गोवंश भागने लगे। गोवंशों की भाग दौड़ से लोग जाग गये तो खुद को फंसता देख तस्कर एक गोवंश को लेकर फरार हो गये। बुधवार शाम वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में खासा नाराजगी थी।फिलहाल पुलिस की सक्रियता से मुठभेड़ के दौरान तस्करों को अरेस्ट कर लिया गया है।