
सुल्तानपुर से प्रदेश गए युवक की करन्ट के चपेट में आने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र के एक युवक दिल्ली में रहकर किताब बेंचने का काम करता था जो करन्ट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शनिवार की दोपहर दिल्ली से शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गांव निवासी राजकुमार (40 वर्ष) रोजी रोटी के लिए दिल्ली में पटरियों पर एक किताब की दुकान चलाता था। गुरुवार की शाम दुकान बंद करके वह कमरे पर गया और टेबल फैन चलाने के लिए जैसे ही उसने बिजली के बोर्ड को छुआ वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया। जिसमे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगो ने आनन फानन में उसे इलाज़ के अस्पताल ले गए।
जहां मौजूद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर दिल्ली पहुंचे परिजनो ने पोस्टमार्टम के बाद शव को निजी वाहन से घर लाया।शनिवार की देर शाम तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक अपने पीछे पत्नी अंजनी, बेटी सोनी, मोनी, राधा, राधिका, बेटे राम, बलराम व श्याम को छोड़ गया है। मृतक के बड़े भाई शिवकुमार का छः माह पहले स्वर्गवास हो गया था। जिससे बड़े भाई के पांच बच्चों की जिम्मेदारी भी राजकुमार देख रहा था। युवक की मौत से पूरे परिवार पर संकट और गहरा गया।