
- दस्तक भारत न्यूज से रूबरू हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
सुल्तानपुर।द्वारका पीठ शंकाराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद ज्योतिष पीठ(ज्योतिर पीठ) का शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नया पीठाधीश्वर बनाया गया है।बता दे कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द जी का जन्म उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के ब्राह्मणपुर गांव के निवासी है।सुल्तानपुर जिले में प्रथम आगमन पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की ने नगर के विनोबापुरी मोहल्ले में श्याम नारायण पाण्डेय के आवास पर रात्रि विश्राम किया।
दस्तक भारत से खास वार्ता में हमारे एडिटर इन चीफ के सवाल पर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने कहा कि धर्मो रक्षति रक्षितः हमें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए धर्म की रक्षा करना जरूरी है।उन्होंने सुल्तानपुर की जनता से आवाहन किया कि सभी लोग अपने जीवन को धर्मानुकूल बनाएं औऱ धर्म के प्रति सजग और कटिबद्ध रहे।
- पुरातन मंदिरों को तोड़कर कॉरिडोर बनाएं जाने पर बोले पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज
अविमुक्तेश्वरानंद महाराज मन्दिर को तोड़कर कॉरिडोर बनाये जाने पर कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है विकास पर मेरा कोई विरोध नही अपितु जहा जहा पर मंदिरों को तोड़कर अस्तिव से खिलवाड़ कर कोई विकास किया जाएगा तो वह विकास नही विनाश कहलाएगा।इसलिए मैं इसका विरोध करता हूं और करता रंहूँगा।धर्माचार्य होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि मंदिरों को क्षति पहुचाने वालों के खिलाफ आवाज उठाना।
- पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के दर्शन व आशीर्वाद को लगी भक्तों की भीड़
सुबह होते ही सैकड़ो भक्त महाराज जी के दर्शन आशीर्वाद के लिए मौजूद रहे।शेरे ए यूपी पवन पाण्डेय के साथ ही वेद प्रकाश मिश्र,जीडी पाण्डेय, अजय कुमार पांडेय,दिलीप सिंह,अंकित आलोक चतुर्वेदी,सचिन शुक्ला समेत दर्जनो भक्त मौजूद रहे।