
केएनआईटी में वार्षिक दिवस एवं एलुमनी मीट का आयोजन
“कोशिश” अभियान के तहत वितरित किया जाएगा शिक्षण किट
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल करेंगे कार्यक्रम मे शिरकत
सुल्तानपुर। देश के बहु प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रतिष्ठान कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक दिवस एवं एलुमनी मीट का आयोजन 15 जनवरी को किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल शिरकत करेंगे।इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन स्टार्टअप फाउंडेशन (आईआईएसएफ) का उद्घाटन, नवनिर्मित(180 शैय्या) भाभा छात्रावास का लोकार्पण, अमूल पार्लर का उद्घाटन एवं संस्थान की नवीन वेबसाइट की लॉन्चिंग किया जाना है।

इस अवसर पर उद्योग, शिक्षा व्यापार जगत व सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले पूर्व छात्रों का सम्मान एवं वर्तमान में संस्थान के छात्रों द्वारा समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षा स्तर में सुधार हेतु चलाए जा रहे अभियान “कोशिश” के अंतर्गत अध्ययनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री एवं स्कूल बैग का वितरण किया जाना है। इस अवसर पर जिले के वर्तमान विधायकों, प्रमुख सचिव सुभाष चंद्रा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व अन्य प्रशासकीय अधिकारियों की भी गौरवपूर्ण उपस्थिति रहेगी।
संस्थान के प्रांगण में पुरातन छात्रों के सहयोग से गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज एलुमनी पार्क में स्थापित किया गया है जिसका शुभारम्भ राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को संपन्न करने हेतु संस्थान के अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद संजीव सिंह एवं निदेशक प्रोफेसर केएस वर्मा समेत अन्य गणमान्य सदस्यों, शिक्षकों व पदाधिकारियों एवं वर्ष 1982 से 2022 तक के पुरातन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा सहयोग एवं सानिध्य रहेगा।यह जानकारी डा. अनिल कुमार सिंह ने दी हैं।