Wednesday, May 21, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अराजकतत्वों ने ट्रांसफार्मर तोड़ा, गांव की विद्युत आपूर्त बाधित..

  • उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बिना विद्युत के चौबीस घंटे रहे बेहाल

जयसिंहपुर सुलतानपुर(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता)। विरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत बाहरपुर बंधवा में गाँव की विद्युत आपूर्ति के लगे ट्रांसफॉर्मर को अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ दिया गया जिससे पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भीषण गर्मी में लोंगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

रविवार की देर रात जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाहरपुर के बंधवा गांव में लगे ट्रांसफार्मर को अराजकतत्व ने तोड़ दिया। पत्थर और डंडे से हुए हमले इंसुलेटर टूट गए और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कई घरों में लगे विद्युत उपकरण जल गए। गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात सेमरी चौकी पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर ट्रांसफार्मर ठीक करा विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।

जेई बिरसिंहपुर नसीम खान ने बताया की जयसिंहपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।