Friday, May 23, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर की कादीपुर तहसील के अधिवक्ताओं को जल्द मिलेगा वादकारी कक्ष, निर्माण जारी..

  • प्रशासन और अधिवक्ता संघ की देखरेख में हो कक्ष निर्माण
  • डीएम जसजीत कौर निर्माण में तेजी लाने के साथ कि गुणवत्ता पूर्वक निर्माण के दिए आदेश

कादीपुर,सुलतानपुर।तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और वादकारियों के बैठने के लिए लंबे इंतजार के बाद विधायक राजेश गौतम ने अधिवक्ता वादकारी कक्ष के निर्माण हेतु विधायक निधि से 25 लाख रुपए का प्रस्ताव हुआ था।

जिसके क्रम में वाद कारी कक्ष के निर्माण के लिए स्टीमेट बनाया गया था।उसी स्टीमेट के आधार पर जिलाधिकारी जसजीत कौर के भूमिपूजन करने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ।

भूमि पूजन के उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि यह भवन अधिवक्ताओं और वाद कारियों के लिए है इसलिए इसके निर्माण में गुणवत्ता की कमी नहीं होनी चाहिए किंतु वर्तमान में निर्माण कार्य बिल्कुल मानक के विपरीत है और निर्माण कार्य बिल्कुल धीमा चल रहा है निर्माण कार्य में हो रही हीला हवाली और गुणवत्ता की कमी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश त्रिपाठी ने मांग किया है कि अधिवक्ता वाद कारी कक्ष का जो भी निर्माण हो वह गुणवत्ता से परिपूर्ण और तीव्र गति से तथा प्रशासन और अधिवक्ता संघ की देखरेख में हो।