Friday, May 9, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में थमा चुनाव प्रचार:-डीएम जसजीत व एसपी सोमेन बर्मा के कार्यकाल में पहला चुनाव होगा नगर निकाय चुनाव…

  • प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव सम्प्पन कराने के लिए कसी कमर
  • डीएम व एसपी ने लिया मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम व मतदान केन्द्रों का जायजा
  • नगरपंचायत कोइरीपुर,लंभुआ में डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

सुल्तानपुर।नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर शाम 6 बजे थम गया। कल राजनीतिक दल खासकर कांग्रेस,भाजपा व सपा अंतिम दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरे चरण में 38 जिलों के 370 नगरीय निकायों के 6929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है

जिले के डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर व एसपी सोमेन बर्मा के कार्यकाल में यह पहला चुनाव सामने है।ऐसे में डीएम व एसपी ने नगरीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न नगर पंचायतों व नगर पालिका में चुनाव व्यवस्था को सकुशल निपटाने के लिए व्यवस्था का जायजा लिया।डीएम व एसपी ने नगर पंचायत कोईरीपुर व नगर पंचायत लम्भुआ के अन्तर्गत निर्मित मतगणना स्थल,स्ट्रांग रूम,मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर केन्द्रीय पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम जसजीत कौर ने नगर पंचायत काईरीपुर में केन्द्रीय पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया व आम जनमानस से मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपील की गयी।डीएम ने नगर पंचायत कोईरीपुर में बने मतदान केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय कोईरीपुर का निरीक्षण किया।वहा से डीएम व एसपी नगर पंचायत लम्भुआ पहुंचकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र सर्वोदय इण्टर कालेज लम्भुआ का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत वैरीकेटिंग जल्द से जल्द कराने केलिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गयी है। यही नही डीएम जसजीत कौर ने नगरीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को खान-पान व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के आदेश दिया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा, सौरभ सावंत सहित अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।