Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में मेरी माटी मेरा देश को संजोने निकले विधायक विनोद सिंह व सांसद प्रतिनिधि रणजीत

राष्ट्र हित का बिगुल बजाने व मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम की अलख जगाने को लेकर नगर में भी अभियान की शुरुआत

सुल्तानपुर।जिले में राष्ट्र हित का बिगुल बजाने व मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम की अलख जगाने नगर विधायकविनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि व युवा भाजपा नेता रणजीत कुमार ने भ्रमण किया।मिट्टी इकट्ठा करने के साथ सरकार के बेहतरी की भी चर्चा करते नजर आए।

नगर विधायक/ पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने भी मेरी माटी मेरा देश के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। शुभारंभ सीताकुंड वार्ड से की, जहां सभासद अरुण तिवारी के नेतृत्व में घर घर जाकर उन्होंने मिट्टी मांगी और लोगों को देश सेवा करने वालों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता श्याम बहादुर पांडेय,महमूदपुर प्रधान संतोष सिंह, प्रधान बहरौली सोनू सिंह,रोहित सिंह, प्रदीप मिश्रा, दिनेश यादव सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यहां के बाद शाम को फिर मेरी माटी मेरा देश के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान शुरुवात डाकखाने चौराहे से हुई जहां शाहगंज, पुरानी बाजार, लाल डिग्गी, सिविल लाइन मोहल्लों में उन्होंने मिट्टी के घड़े में एकत्रित की और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान शाहगंज वार्ड सभासद मनीष जायसवाल, पुरानी बाजार सभासद राजू शर्मा सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार भी जिले के अलग अलग क्षेत्रों में घर घर संपर्क कर मिट्टी इकट्ठा किए।साथ ही देश की एकता व अखंडता के बारे में चर्चा की।

घर-घर मांगी माटी दिया समरसता का संदेश-मोंटी

मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा नेता/प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीव मिश्रा और मोंटी मिश्रा ने घर-घर संपर्क अभियान चलाया। कुड़वार ब्लाक के बहमरपुर ग्राम पंचायत में समर्थकों के साथ दरवाजे पर जाकर माटी एकत्र की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की नीतियों से ग्राम वासियों को अवगत कराया। इस मौके पर बीडीसी मोतीलाल, अहमद अली, विनोद प्रजापति, अमरदीप प्रजापति, सुजीत, राम मिलन ओझा, गिरिजा दत्त मिश्रा , रामकरण मौर्य, रामनाथ, राम करन, गंगासागर मिश्रा, देवनारायण मिश्र आदि मौजूद रहे।