Wednesday, June 18, 2025
Light
Dark

इंडियन सोसायटी आफ कार्डियोलॉजी ने इको के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ राजीव को मिला एक्सीलेंस अवार्ड

ईको के क्षेत्र में सम्मानित किये गए सुल्तानपुर के जाने माने चिकित्सक डॉ राजीव

केजीएमयू में इंडियन सोसायटी आफ कार्डियोलॉजी के बैनर तले हुआ आयोजन।

सुल्तानपुर।जिले के जाने माने चिकित्सक डॉ राजीव श्रीवास्तव को ईको के क्षेत्र में उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस सम्मान से जिले के स्वास्थ क्षेत्र को मजबूती मिली है।


लखनऊ स्थित केजीएमयू में इंडियन सोसायटी आफ कार्डियो लाजी (Indian Society of Cardiology ) के 11वी क्लीनिकल इकोकार्डियोग्राफी कांफ्रेस व सेमिनार आयोजित किया था।जिसमे प्रदेश भर से कई चिकित्सको ने भाग लिया था।वही ईको के क्षेत्र में डॉ राजीव श्रीवास्तव (Dr Rajiv Srivastava Sultanpur) को बतौर मुख्यातिथि रहे बीएचयू नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ केके त्रिपाठी व केजीएमसी के पूर्व एचओडी डॉ वीएस नरायन ने एक्सीलेंस एवार्ड से सम्मानित किया।इस मौके पर करीब 11 चिकित्सको सम्मानित किया गया।इस दौरान डॉ साजिद अंसारी व फिजियोलॉजी के एचओडी डॉ नरसिंह वर्मा समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे। जिलेवासियों में खुशी की लहर है।लोगो ने बधाई दी है।