
- खादी ने लगाया खाकी पर लगाया अमानवीय आरोप
कोतवाल से विधायक बोले, “कितने अपराधियों को रखे हो आप? कितने वांछित हैं? शक के आधार पर आप किसी को बांध दोगे? ये वर्दी पहने हो तो क्या इस तरह से अमानवीय काम करोगे? कैसे आम आदमी जाएगा यार। कितनी उमर हो गई आपकी वर्दी पहने हुए। हमारे घर में डिपार्टमेंट है, हम लोग भी हैं, इस तरीके से पहली बार घटना हुई है। बैठाकर आपे बांधे पड़े हो, मारा भी है। अगर नहीं चोरी मिली तो तब आप क्या करोगे। अरे क्या आदेश है, यही आप सीखे हो ट्रेनिंग के समय।”
सुल्तानपुर। जिले में टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है। दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी से आरोपी ने करीब साढ़े 3 लाख रु उड़ा दिये।इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस में की है। पता चला है कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। जिसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह अपने मित्र रामजीत मौर्य के साथ शुक्रवार दोपहर बैंक पहुंचे। उन्होंने बैंक से लगभग साढ़े तीन लाख रूपया निकाला। ओमप्रकाश सिंह के अनुसार बैंक से निकलकर वे साथी के साथ ब्लॉक के पास काम से पहुंचे। एक दुकान के बाहर बाइक खड़ी किया। वे वापस आये तो डिग्गी खुली हुई थी।जिसमें पैसे नहीं थे। पास लगे दुकान पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो एक व्यक्ति पैसे निकालते हुए दिखाई दिया।कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

- टप्पेबाजी के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता हिरासत में-
पता चला है कि टप्पेबाजी के शक में भाजपा नेता ओपी सिंह के पुत्र शिवम सिंह को हिरासत में लेकर पूंछ तांछ कर रही है।शिवम भाजपा आईटी सेल का कार्यकर्ता है।हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही भाजपा विधायक राजेश गौतम सैकड़ों समर्थकों के साथ कादीपुर कोतवाली पहुंच गए।उन्होंने सीओ के सामने जमकर कोतवाल की क्लॉस ली।आरोप है कि पुलिस ने जबरन वारदात के खुलासे हेतु थर्ड डिग्री का भी इस्तेमाल किया हैं।