
नगर में चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंडो की हो चुकी है डीएम व नगर पालिका से शिकायत,कार्यवाही सिफर।
सुल्तानपुर।नगर में अवैध टैक्सी स्टैंड धडल्ले से संचालित हो रहा है।अवैध वसूली की शिकायत वाहन के स्वामी व चालको ने पखवारे भर पहले डीएम व नगर पालिका के ईओ व पालिकाध्यक्ष से करने के बाद भी बेरोकटोक चल रहे स्टैंड का संचालन नही हो पा रहा है।इसके पीछे वाहनों से मोटी रकम महकमे को मिल रहा है।ऐसे में अवैध वसूली के लिए दबंग संचालक मार पीट पर अमादा हो जाते है।
गुरुवार को ऐसा ही मामला कुड़वार रोड पर चल रहे अवैध टैक्सी संचालन कर रहे दबंगो में अख्तर व कई अन्य ने एक आटो रिक्शा स्वामी/चालक से 80रु जबरन वसूलना चाहा।न देने पर पीड़ित/ चालक महेश कुमार निवासी इमिलिया खुर्द को जम कर मारा पीटा।डायल112आई जांच की।कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है।वही सार्वजनिक स्थल पर टैक्सी चालक की पिटाई के बाद टैक्सी चालक लामबंद हो गए है।
पीड़ित के अलावा वाहन संघ के अध्यक्ष ने भी बयान देते हुए आक्रोश जताया है।यह नगर पालिका प्रशासन की शह पर अवैध वसूली हो रही है। पैसा नहीं दे पाने पर चालकों की पिटाई की गई है।यही नहीं टैक्सी यूनियन के अलावा अवैध वसूली बंद कराने के लिए कई बार व्यापार मंडल भी डीएम को ज्ञापन दे चुके हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष कोतवाली नगर मुकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।फिलहाल उम्मीद है कि लीपापोती कर मामले को रफा दफा कर दिया जायेगा।व्यापारी हो या टैक्सी मालिक/ चालक ऐसे ही पिटते रहेंगे।