Saturday, August 23, 2025
Light
Dark

गंगा आरती की तर्ज पर गोमती आरती की सराहनीय पहल:-जिलेवासियों को पसंद आ रहा है अद्भुत भव्य दिव्य नजारा..

सुल्तानपुर।काशी में गंगा की आरती की तर्ज पर गोमती मित्र मंडल अब जिले के आदि गंगा माँ गोमती के सीताकुंड घाट पर भव्य दिव्य आरती की शुरुआत कर चुका है।आरती की मनोहरता अब सुल्तानपुर जनपदवासियों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बन चुकी है।

गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कहते है कि कौन जानता था कि 12 वर्ष पहले 05 लोगों की मौजूदगी में शुरू हुई गोमती आरती एक दिन इतना भव्य रूप लेंग। हम सभी गोमती मित्र मां गोमती की स्वच्छता के लिए दिन रात संकल्पित है।बताते चले हर रविवार को मां गोमती के सीताकुंड तट पर आचार्यों द्वारा विधिविधान पूर्वक आरती की शुरुआत हुई है आरती में जिलेवासियों का जन सैलाब अध्यात्म के माहौल को और अदभुत बना रहा है

रविवार को होने वाली साप्ताहिक आरती में मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व दस्तक भारत न्यूज़ के संपादक अनुराग द्विवेदी ने अपनी 29वीं वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर आरती सपरिवार सम्मिलित हुए।उन्होंने कहा कि संगठन हो तो ऐसा।जो अनावरत एक दशको से लगातार सीताकुंड घाट व गोमती नदी के तट पर साफ सफाई के साथ हीं गोमती की धारा को निर्मल व स्वच्छ बनाने में दिन रात एक किये हुए है।

आरती आचार्य गणों पं.आनंद वत्स,प्रांजल,अभय व राज के मनमोहक अंदाज में विशिष्ठ जनों प्रवीणमिश्रा,डी.आर.पाल,सी.एल. गुप्ता, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि की उपस्थिति में संपन्न हुयी।आरती संपन्न कराने में राजेन्द्र शर्मा,संतकुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,राजेश पाठक,राजीव कसौंधन,विकास शर्मा,योगेश सिंह,महेश प्रताप,अनुज सिंह,अजय प्रताप सिंह,डॉ.मौसम गुप्ता,शिक्षक प्रवीण कुमार मिश्र,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह सहित सभी गोमती मित्रों का सहयोग रहा।