Friday, April 11, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के गनपत सहाय पीजी कॉलेज में देश दुनिया के शिक्षा विदों के महाकुंभ की शुरुआत आज..

02 दिवसीय महाकुंभ में सुल्तानपुर का गनपत सहाय कॉलेज देश दुनिया के शिक्षा विदों की उपस्थिति में रचेगा इतिहास..

“उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता:उभरती चिंताएं और आगे की राह” विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी पर होगी चर्चा

सुलतानपुर।जिले के गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज में दुनिया के शिक्षाविदों का 02 दिवसीय महाकुंभ की आज से शुरुआत है।गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज (Ganpat Sahay PG college sultanpur)व इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन (Indian Economic Association) के लतत्वावधान में “उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता:उभरती चिंताएं और आगे की राह” विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन शुरुआत हो गयी है।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत करेंगीं।अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रख्यात संस्थाओं के प्रोफेसर,शोध -छात्र एवं अध्यता शिरकत व प्रतिभाग करेंगे।

देश दुनिया इन शिक्षा विदों की होगी गरिमामयी उपस्थिति

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा बताया कि संगोष्ठी में संसद सदस्य एवं अध्यक्ष इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन प्रोफेसर अच्युता सामंता,प्रोफेसर कुमिको हबा,एटोमा विश्वविद्यालय टोक्यो जापान, प्रोफेसर मैक्स जींस ,पेरिस फ्रांस ,प्रोफेसर रविंद्र रैना,नॉर्थ वेस्ट विश्वविद्यालय ,साउथ अफ्रीका प्रोफेसर अशोक मित्तल,डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ,बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर ए डी एन बाजपेई व डॉक्टर एपीजे तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर जे पी पाण्डेय भूतपूर्व कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ,प्रोफेसर एन एम पी वर्मा ,भूतपूर्व कुलपति ,डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, प्रोफेसर के एन भट्ट ,जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, प्रयागराज ,प्रोफेसर एम एम गोयल ,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ,प्रोफेसर पी के घोष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय,प्रयागराज, प्रोफेसर प्रदीप एस चौहान, जेएनयू ,न्यू दिल्ली ,प्रोफेसर रविंद्र एस बालियान बलियाला, अध्यक्ष हरियाणा अनुसूचित जाति कमिशन एवं कई विश्वविद्यालयों एवं राष्ट्रीय संस्थानों के अध्यक्ष और शोधार्थी संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।

10 अक्टूबर बाबू गनपत सहाय की मनाई जाएगी जयंती

10 अक्टूबर को महाविद्यालय संस्थापक बाबू गनपत सहाय की जयंती समारोह माननीय पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ,सुल्तानपुर , विधान परिषद सदस्य माननीय शैलेंद्र प्रताप सिंह, माननीय प्रवीण अग्रवाल अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद, सुल्तानपुर भी प्रतिभागी करेंगे। दिनांक 9 अक्टूबर को काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया है।जिसमें नगर के प्रतिष्ठित अनेक कवि और शायर प्रतिभाग करेंगे।