
- ‘गैलेक्सी क्लासेज़’ ने किया “लक्ष्य स्कॉलरशिप टेस्ट” का आयोजन
- निरंतर वर्ष 2015 से गरीबो के लिए आयोजित हो रही परीक्षा
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले गरीब अभ्यर्थी मुफ्त में कोचिंग सुविधा हासिल कर सरकार नए नए कदम उठा रही है तो वही राजधानी लखनऊ में स्थित निजी संस्थान ‘गैलेक्सी क्लासेज़’ (Galaxy Classes)ने कपूरथला और अलीगंज शाखा में “लक्ष्य स्कॉलरशिप टेस्ट” का सफल आयोजन कराया गया। जिसमें लखनऊ के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निजी संस्थान के प्रबंधक ने बताया कि विजन आईएएस का एक उपक्रम ‘गैलेक्सी क्लासेज़’ कॉपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए 2015 से लगातार विद्यार्थियों के उचित मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्द्धन के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करता रहा है और इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए “लक्ष्य स्कॉलरशिप टेस्ट” का आयोजन किया गया।
भारत में सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी भी विद्यार्थी को एक कठिन प्रतिस्पर्धा परीक्षा से गुजरना होता है। आप किसी भी लेवल की सरकारी व प्राइवेट नौकरी पाने की चाह रखते है तो आपको एक उच्च स्तर का कम्पटीशन प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है।इसलिए अब जिले यह निजी संस्थान ने छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
इस स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से शीर्ष 10 छात्रों को एसएसई, बैंक, टीईटी, जीएस, एनसीईआरटी के किसी भी एक कोर्स में नि:शुल्क तथा अन्य शीर्ष 40 छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार फीस में छूट दी जाएगी। प्रबंधक का कहना है कि प्रतिभाशाली छात्रों को कोचिग का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों और कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिए ‘गैलेक्सी क्लासेज़’ प्रतिभाशाली छात्रों की मदद करके उहें प्रोत्साहित करना चाहता है।