Thursday, April 3, 2025
Light
Dark

हनुमत महोत्सव में बिखरी अनुपम छटा:-लोकगायिका स्वाती मिश्र व गायक अनुराग पंडित के भजन सुनकर आनंदित हो उठे श्रोता

कुड़वार,सुल्तानपुर।(इन्द्रसेन दुबे संवाददाता) ब्लॉक क्षेत्र के भंडरा चंद्रकला गांव में चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर के सातवें वर्षगांठ पर भव्य हनुमत महोत्सव का आयोजन वरिष्ठ समाजसेविका व भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय के संयोजन में संपन्न हुआ। भजन संध्या कार्यक्रम में भजन लोकगायिका स्वाती मिश्रा व लोकगायक अनुराग पंडित ने शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्वाती मिश्रा ने जैसे ही नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो,राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन सुनकर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर का पूरा परिसर गूंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री,पूर्व मंत्री, सांसद आदि बीजेपी नेताओं ने चंद्रकला के पहुंच कर चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेक कर हनुमान जी से आशीर्वाद लिया।

शुक्रवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुड़वार चंद्रकला निवासी वरिष्ठ समाजसेविका व भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय के संयोजन में भव्य हनुमत महोत्सव भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया।चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर के सातवें स्थापना दिवस पर भजन संध्या कार्यक्रम में जानी-मानी भजन गायिका स्वाती मिश्रा व अवधी गायक अनुराग पंडित पहुंचे। अपने भजनों से दोनों भजन गायकों ने कार्यक्रम में समां बांधा। जहां हजारों की संख्या में श्रोताव श्रद्धालु उनके भजन को सुनने चंद्रकला पहुंचे। अवधी गायक अनुराग पंडित ने अपने भक्ति गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्वाती मिश्रा ने अपने भजनों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी भजन गायिका स्वाती मिश्रा के मंच संभालते ही श्रोताओं में जोश भर गया। लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन सुनाया।जिसने पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उन्होंने अपने सुप्रसिद्ध भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

शुक्रवार को जिले के कुड़वार चंद्रकला गांव के चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर समाजसेविका व भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय द्वारा आयोजित आयोजित भव्य हनुमत महोत्सव कार्यक्रम में देश तथा प्रदेश के कई बीजेपी नेता सुबह से ही चंद्रकला के चौंसठ योगिनी हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी महाराज के समक्ष सिर झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं बीजेपी नेत्री मनीषा पांडेय, शांति भूषण पांडेय (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शाहजहांपुर) ने सभी आगंतुकों का स्वागत सम्मान करते हुए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अमर पाल मौर्या (राज्य सभा सांसद, प्रदेश महामंत्री भाजपा), धर्मपाल सिंह (प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा), महेंद्र नाथ पांडेय (पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी), राकेश त्रिपाठी (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा), पंडित गिरिश पति त्रिपाठी (महापौर अयोध्या),सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय,राकेश गौतम (विधायक कादीपुर), इंद्रेश कौशिक (पुजारी कामाख्या धाम),वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष पांडेय,वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत,अंश द्विवेदी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा),अवधेश शर्मा (कुड़वार मंडल अध्यक्ष भाजपा), जिलाध्यक्ष अमेठी, जिलाध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह,आम आशीष वर्मा (जिलाध्यक्ष भाजपा), ब्रिजेश मिश्रा (आई पी एस पुलिस ट्रेनिंग), सीओ सिटी प्रशांत सिंह, एसडीएम विपिन द्विवेदी, विभाग प्रचारक प्रकाश जी, जिला प्रचारक आशीष जी, कुड़वार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बब्लू, सर्वेश सिंह (राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी प्रदेश प्रभारी), गया बख्श दूबे (कुड़वार ब्लाक प्रभारी गौरक्षा वाहिनी), राणा प्रताप सिंह (महामंत्री गौरक्षा वाहिनी), राजेश मिश्रा भाजपा नेता बदलापुर,आर पी पांडेय (सीआरपीएफ)  डिप्टी कमांडडेंट अमित सिंह, दीपक,आसिसटेंट कमांडडेंट अभिषेक शुक्ला, सुलतानपुर न्यायालय के एडीजे राकेश पाण्डेय,सी. जे. एम सहारनपुर आशुतोष त्रिपाठी, एआरटीओ हापुड़ रमेश चौबे, ए.आर.टीओ हमीरपुर अमिताभ राय,सुल्तानपुर जनपद के पी.टी.ओ अश्विनी उपाध्याय, सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम,वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय,डीजीसी एड.राम अचल मिश्रा,डॉ. सुधाकर सिंह, बलदेव सिंह,अधिववक्ता शिवमंगल शुक्ला,पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी,इन्द्रसेन दुबे, सर्वेश सिंह, निसार अहमद, रवि श्रीवास्तव उपस्थित रहे।